पटना/मंथन डेस्क

आदित्यनाथ योगी ने दूसरी बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.इसके बाद केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गयी.फिर 50 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.कुल 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 12 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री हैं.पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, मोहसिन रजा समेत पिछली सरकार के 20 मंत्रियों को इस सरकार में जगह नहीं मिली है.दानिश आजाद अकेले मुस्लिम चेहरा हैं.

कौन हैं दानिश?

योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी बलिया से हैं. दानिश लंबे समय से राजनीति में हैं,उन्हें सीएम योगी का करीबी माना जाता है.दानिश बलिया के नजदीक बसंतपुर के रहने वाले हैं और एबीवीपी में कार्यकर्ता रहे हैं.आजाद ने शुरुआती पढ़ाई बलिया से की है,जबकि ग्रेजुएशन लखनऊ से किया है.उन्हें राज्यमंत्री के रूप में जगह मिली है. इस बार मोहसिन रजा को मंत्रीमंडल में जगह नहीं दी गई हैं.

कैबिनेट मंत्री

  1. योगी आदित्य- सीएम पद, लगातार दूसरी बार
  2. केशव मौर्य- डिप्टी सीएम, दूसरी बार, सिराथू से चुनाव हार गए थे
  3. बृजेश पाठक- डिप्टी सीएम, पिछली सरकार में कानून मंत्री थे
  4. सुरेश कुमार खन्ना- कैबिनेट मंत्री- 9वीं बार विधायक बने हैं, पिछली कैबिनेट में वित्त मंत्री थे.
  5. सूर्य प्रताप शाही- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे.
  6. स्वतंत्र देव सिंह- प्रदेश अध्यक्ष, पिछली सरकार में भी मंत्री थे.
  7. बेबी रानी मौर्य- उत्तराखंड में राज्यपाल रह चुकी हैं.
  8. लक्ष्मी नारायण चौधरी- मथुरा से विधायक, जाट नेता, पहले बसपा में थे.
  9. जयवीर सिंह- मैनपुरी से जीतकर आए हैं। मैनपुरी सपा का गढ़ है.
  10. धर्मपाल सिंह- रुहेलखंड के आंवाला से विधायक हैं। पिछली सरकार में सिंचाई मंत्री थे.
  11. नंद गोपाल नंदी- प्रयागराज से विधायक हैं.पिछली सरकार में भी मंत्री थे। सबसे अमीर मंत्रियों में भी इनका नाम शुमार है.
  12. भूपेद्र चौधरी- बिजनौर से आते हैं, ये एमएलसी हैं.पिछली सरकार में पंचायती राज मंत्री थे.
  13. अनिल राजभर- शिवपुर से विधायक हैं। पिछली सरकार में भी मंत्री थे। पहले सपा सरकार में थे.
  14. जितिन प्रसाद- ब्राह्मण चेहरा, एमएलसी हैं.एक साल पहले कांग्रेस से भाजपा में आए थे.
  15. राकेश सचान- कानपुर देहात जिले की भोगनीपुर सीट से विधायक हैं। पहली बार मंत्री बन रहे हैं.
  16. अरविंद कुमार शर्मा- मोदी के खास ब्यूरोक्रेट्स में शुमार, आईएएस की नौकरी छोड़कर दो साल पहले राजनीति में आए थे.
  17. योगेंद्र उपाध्याय- आगरा दक्षिणी से विधायक हैं.लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है.
  18. आशीष पटेल- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं। अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। एमएलसी हैं.
  19. संजय निषाद- निषाद पार्टी के अध्यक्ष हैं। एमएलसी हैं। निषाद जातियों पर अच्छी पकड़ है.
  20. असीम अरुण- पूर्व आइपीएस, कन्नौज से विधायक चुने गए हैं.
  21. धर्मवीर प्रजापति- एमएलसी हैं.पिछली सरकार में भी मंत्री थे.

स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों की लिस्ट

  1. नितिन अग्रवाल- एक साल पहले सपा से भाजपा में आए थे.
  2. कपिलदेव अग्रवाल- मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक हैं.
  3. संदीप सिंह लोधी- पिछली सरकार में भी मंत्री थे.
  4. रवीद्र जायसवाल- वाराणसी से विधायक हैं। पिछली सरकार में भी मंत्री थे.
  5. गुलाब देवी- भाजपा की वरिष्ठ नेता, चंदौसी से विधायक हैं.
  6. गिरीश चंद्र यादव – जौनपुर से विधायक हैं.
  7. जयंत राठौर- नया चेहरा.
  8. दयाशंकर सिंह- बलिया से विधायक, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के पति हैं.
  9. दिनेश प्रताप सिंह- रायबरेली से विधायक हैं.
  10. नरेश कश्यप- भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष हैं.
  11. दया शंकर दयालु- कांग्रेस से भाजपा में आए थे.
  12. अरुण कुमार सक्सेना- बरेली से विधायक हैं.पेशे से डॉक्टर.

राज्य मंत्रियों की पूरी लिस्ट-

  1. मयंकेश्वर सिंह
  2. दिनेश खटीक- मेरठ से विधायक
  3. संजीव कुमार गौड़- पिछली सरकार में मंत्री थे
  4. बलदेव सिंह औलख- 307 वोटों से जीते थे
  5. अजीत पाल
  6. जसवंत सैनी- पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे
  7. मनोहर लाल पंथ- महरौली से विधायक
  8. राकेश निषाद
  9. संजय गंगवार- पीलीभीत से विधायक
  10. बृजेश सिंह- देवबंद से विधायक
  11. कृष्ण पाल मलिक- बरौत से विधायक
  12. अनूप प्रधान वाल्मीकी-
  13. प्रतिभा शुक्ला- अकबरपुर रानिया से विधायक
  14. सोमेंद्र तोमर
  15. सुरेश राही
  16. राकेश राठौर
  17. रजनी तिवारी
  18. सतीश शर्मा
  19. दानिश आजाद
  20. विजय लक्ष्मी गौतम
23 thoughts on “योगी सरकार में दानिश आज़ाद अंसारी इकलौता मुस्लिम चेहरा,मोहसीन रज़ा को नहीं मिली जगह”
  1. mitotane decreases levels of abiraterone by affecting hepatic intestinal enzyme CYP3A4 metabolism buy clomiphene citrate canada Anadrol places even more emphasis on this safety factor and should be the only oral anabolic steroid run in any given cycle due to its strong hepatotoxic nature

  2. The use of HCG Clomid was almost unanomously agreed to be necessary for those who reported this cycles use since higher dosages of Deca where utilized, and Dianabol does suppress decrease HPTA function buying cialis online forum And contrary perhaps to some of our beliefs, these hot flashes do not always wear off over time

  3. The molecular results are described in Tables 3, 4 and 5 and summarized in Table 6 buy online cialis Risperidone Injection Risperidone Injection The risk or severity of adverse effects can be increased when Cabergoline is combined with Risperidone

  4. In rare cases, adverse ocular disorders including papillitis, retrobulbar optic neuritis and papilloedema, have been reported in users of NSAIDs including naproxen, although a cause and effect relationship cannot be established; accordingly, patients who develop visual disturbances during treatment with naproxen containing products should have an ophthalmological examination precio priligy 30 mg The number of parasites was 1

  5. cialis prescription Xiaoyu, herbal remedies for the treatment of hypertension Qiana Catt pointed at Thomas Mote speaking, he turned his eyes to Rubi Schroeder and asked Mom, the needle is in the second drawer of your left hand

  6. Transforming growth factor beta1 TGF beta has been implicated in tamoxifen induced cellular signaling in breast cancer, and increased Akt activation is associated with tamoxifen resistant cell types cialis for sale The pandemic has changed the game

  7. The hypertensive disorders of pregnancy collectively account for 14 of all maternal deaths worldwide and are among the most serious conditions that pregnancy care providers face tadalista vs cialis Stephan Stapczynski, MD, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published.