मंथन डेस्क

GAYA:मोहम्मद साहेब उद्दीन का क़द निरंतर बढ़ता जा रहा है.ओवैसी की पार्टी AIMIM जॉइन करने के बाद अब उन्हें ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ में राष्ट्रीय स्तर का पद मिला है.उन्हें महाज़ ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ज़िम्मेवारी सौंपी है.अंसारी समाज से आने वाले मोहम्मद साहेब उद्दीन बोधगया की मशहूर शख़्सियत हैं.उन्होंने मगध में एक पार्टी का गठन भी किया था.उस पार्टी के वह संस्थापक सदस्य थे.पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर की ज़िम्मेवारी सौंपी थी.

नवगठित पार्टी को बढ़ाने में उन्होंने महती भूमिका निभायी.इसी दौरान पार्टी ने बिना उनसे राय-मशविरा किये लोकसभा चुनाव में एनडीए का समर्थन कर दिया.इससे नाराज़ हो कर उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया और AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख़्तरुल ईमान के मंच पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया.

साहेब अपने समाज के क़द्दावर नेता हैं.उनके क़द के हिसाब से पद सौंपा जा रहा है अब ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने उन्हें राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाया है.महाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख़्तार अंसारी ने इस बाबत चिट्ठी जारी करते हुए विश्वास जताया है कि अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए संगठन का जल्द विस्तार करेंगे.साहेब समर्थकों ने नई ज़िम्मेवारी मिलने पर ख़ुशी का इज़हार के साथ हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है.

By admin

One thought on “साहेब उद्दीन बने पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री”

Leave a Reply

Your email address will not be published.