पटना/सेराज अनवर

परस्तिथि राजनीति में क्या-क्या नहीं कराती.कभी जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा नेता नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाना गवारा न था.लुधियाना की रैली में नीतीश ने मोदी का हाथ झटक दिया था.उस तस्वीर पर ख़ूब बवाल मचा था.अख़बार में तस्वीर छपने पर मीडिया वालों को ख़ूब हड़काया गया था.तब नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे.एक अखबारी इंटर्व्यू में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दाग़दार छवि का बताया था.संघमुक्त भारत का नीतीश ने नारा भी दिया था.नीतीश किसी भी सूरत में झुकने को तैयार नहीं थे.नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बन जाने के भी नीतीश का तेवर तीखा रहा.आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है.तस्वीर नीतीश के विचार और मिज़ाज के विपरीत है.पीएम मोदी से आशीर्वाद लेते नीतीश कुमार मुकम्मल झुके हुए हैं.राजद वाले ख़ूब चुटकी ले रहे हैं.

लुधियाना की इसी तस्वीर पर नीतीश हुए थे नाराज़

क्या हुआ था लुधियाना की रैली में


साल 2010 की बात है.लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में 2009 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की हार हुई थी.2010 में लुधियाना में एनडीए की रैली आयोजित की गई थी.इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के घटक दल जदयू के नेता के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे.इस रैली में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.मंच पर नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर उठा दिया था.इसके जरिए नरेंद्र मोदी ने संदेश देने की कोशिश की थी उनका नीतीश कुमार के साथ बेहद अच्छे रिश्ते हैं
.मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर को लेकर नीतीश कुमार ने बेहद तिलमिला गए थे.रैली खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं था कि नरेंद्र मोदी उनके साथ ऐसा करेंगे। मंच पर उनके पास कोई चारा नहीं था इसलिए उन्होंने कुछ नहीं कहा.भाजपा की ओर से बिहार के सभी बड़े अखबारों में लुधियाना रैली की नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की उसी तस्वीर के साथ फुल पेज विज्ञापन प्रकाशित किया गया.इस विज्ञापन को देखकर नीतीश कुमार बेहद खफा हो गए थे.अख़बार के मालिकान को भी डांट-डपट की गयी.इसके बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए दिया गया रात्रि भोज को रद्द कर दिया था.जिसमें नरेंद्र मोदी को भी शामिल होना था.

योगी के शपथ ग्रहण में क्या हुआ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करना पहली नजर में देखें तो लोकतंत्र में यह सामान्य बात है.मगर चर्चा किसी और बात को लेकर हो रही है.मंच पर पीएम मोदी से मुलाक़ात के दौरान नीतीश कुमार पूरी श्रद्धा के साथ आशीर्वाद लेते दिखे.इस तस्वीर पर राजद कैसे चुप रह जाता?बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि उत्तर प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सत्ता बचाने की कवायद में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक हो गए, यह स्पष्ट करता है कि उनका समाजवादी विचारधारा के प्रति कोई सोंच और दृष्टिकोण नहीं है और उन्होंने अपनी विचारधारा को परित्याग करके सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए ही इस तरह के कसरत से बिहार की अस्मिता और सम्मान को ठेस पहुंचाया है.एजाज़ ने सोशल मीडिया पर वह तस्वीर भी वायरल किया है.युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष क़ारी शुहैब लिखते हैं कि माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी ने ठीक ही कहा था- नीतीश कुमार जी रीढ़ विहीन मुख्यमंत्री हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.