सेराज अनवर

PATNA:जदयू के एमएलसी ख़ालिद अनवर एक अगस्त से कारवान ए इत्तेहाद व भाईचारा के नाम पर बिहार में यात्रा पर हैं.बक़ौल उनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इजाज़त से यह यात्रा निकली है.इस लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान से लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आदि भी शामिल हो रहे हैं.यात्रा का आग़ाज़ बेतिया से हुआ.प्रथम चरण की यात्रा सफल रही.ख़ूब भीड़ भी जुटी.ख़ालिद अनवर का सियासी क़द भी बढ़ा.कहते हैं कि क़द,पद और पैसा कम लोगों को हज़म होता है.लगता है ख़ालिद अनवर के साथ यही हुआ.यात्रा के रास्ते में ही भटक गये.सीमांचल घुसते-घुसते यात्रा अपने मूल मक़सद से भटक गयी है.किशनगंज से निकलते ही भारी विवाद हो गया.ख़ालिद अनवर ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे मुसलमानों में भारी रिएक्शन है.यह मामला जदयू और नीतीश कुमार के लिए कहीं उल्टा न पड़ जाये?सोशल मीडिया न सिर्फ ख़ालिद अनवर बल्कि नीतीश कुमार की ख़ूब फ़ज़ीहत हो रही है.मामला धार्मिक है.यह नीतीश की छवि के विपरीत है.

उर्दू दैनिक क़ौमी तंज़ीम में ख़ालिद अनवर का विवादास्पद बयान अंडर लाइन किया हुआ

क्या है मामला?

16 अगस्त को ख़ालिद अनवर अपनी यात्रा लेकर किशनगंज पहुंचे.ठाकुरगंज स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ख़ालिद अनवर बीजेपी पर प्रहार कर रहे थे.भाजपा पर बोलते-बोलते बुरी तरह बहक गये.नारा ए तकबीर की तुलना न सिर्फ जय श्रीराम से की बल्कि कीचड़ से कर दी.यह खबर आज(17 अगस्त)गुरुवार के सभी उर्दू अख़बार में प्रमुखता से छपी.इसको पत्रकार और लेक्चरर सलमान गनी ने पकड़ लिया.उनके ही फेसबुक पेज से समय मंथन को इस बात की ख़बर लगी.सोशल मीडिया में यह मामला तूल पकड़ चुका है.ख़ालिद अनवर के साथ जदयू को भी लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं.इस मामले में ख़ालिद अनवर की अभी प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

सलमान ग़नी के फेसबुक पेज से

क्या बोला ख़ालिद अनवर ने?

ख़ालिद अनवर ने कहा कि मुल्क से नफ़रत और हिंसा को ख़त्म करने केलिए बीजेपी की विचारधारा को फ़रोग़(बढ़ावा)देने वाली दूसरी ताक़तों को भी रोकना होगा.उनका इशारा असद उद्दीन ओवैसी की पार्टी की तरफ़ था.उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई चेहरे हैं.ये चेहरे नज़र नहीं आते और हम ग़लतफहमी में उन्हें झोली भर कर वोट दे देते हैं.ऐसे चेहरों को पहचानना होगा.उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी जय श्रीराम का नारा लगा कर साम्प्रदायिता को बढ़ावा देती है ठीक इसी तरह एक हैदराबाद की पार्टी है जो नारा तकबीर बुलंद करके मुसलमानों के जज़्बात से खिलवाड़ करती है.यह नारा तकबीर वाले बीजेपी के छुपे दोस्त हैं.जदयू एमएलसी यहीं नहीं रुके.उन्होंने कह दिया कि सियासत के लिए अगर कोई जय श्रीराम का नारा लगाता है तो उसका जवाब नारा तकबीर हरगिज़ नहीं हो सकता.क्योंकि कीचड़ की सफ़ाई कीचड़ से नहीं हो सकती.ख़ालिद अनवर यहीं पर फंस गये.नारा तकबीर को कीचड़ से तुलना कर दी.मालूम हो कि मुसलमान नारा तकबीर के साथ अल्लाहो अकबर भी कहता है.अल्लाह का भी नाम लेता है.

सलमान ग़नी के फेसबुक पेज से

क्यों हो रहा विवाद

पत्रकार सलमान गनी ने अपने फेसबुक पेज पर इस न्यूज़ के साथ लिखा है कि ख़ालिद अनवर का यह बयान बेहद क़ाबिल ए एतराज़ है.न आप नारा तकबीर को कीचड़ से तुलना कर सकते हैं और न जय श्रीराम को.उन्होंने(ख़ालिद अनवर)कहा कि कीचड़ की सफाई कीचड़ से नहीं हो सकती.यानी ‘जय श्रीराम’का नारा भी कीचड़ है और मआज़ अल्लाह ‘नारा तकबीर’भी.सलमान गनी लिखते हैं कि दरअसल,ख़ालिद अनवर जैसे लीडर शदीद मानसिक ग़ुलामी और अहसास ए कमतरी के शिकार लोग हैं.मुसलमानों के लिए उन्होंने क्या किया है?इस बात की ये ख़ुद अच्छी तरह जानते हैं.ख़ालिद अनवर उस वक़्त जेडीयू से एमएलसी रह चुके हैं जब जेडीयू और बीजेपी गठबंधन की बिहार में सरकार थी.सलमान ग़नी के इस पोस्ट पर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.मोहम्मद इमरान खान लिखते हैं कि बीजेपी की बी टीम तो जेडीयू है.नसर बलख़ी का कहना है कि नारा तकबीर को कीचड़ से तुलना करने पर ख़ालिद अनवर को सफ़ाई देनी चाहिए.यदि खंडन नहीं करते तो यह निंदनीय है.एक अन्य यूज़र याकुब अमन लिखते हैं-‘अल्लाह की पनाह’.सैयद तनवीर शमीम लिखते हैं कि ख़ालिद अनवर साहब यह न भूलिए बिहारशरीफ़ का दंगा आपकी ही हुकूमत में हुआ.फ़साद कराने कोई हैदराबाद से टीम नहीं आयी थी.नाच न जाने आंगन टेढ़ा.

By admin

One thought on “ख़ालिद अनवर का कारवान ए इत्तेहाद व भाईचारा जदयू केलिए उल्टा न पड़ जाये!”
  1. I simply couldn’t go away your web site prior to suggesting that I really loved the usual info a person provide for your guests? Is gonna be back steadily in order to check up on new posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published.