मंथन डेस्क

PATNA:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा कल से शुरू होने जा रही है.नीतीश कुमार बुधवार की शाम वाल्मीकि नगर पहुंच चुके हैं.लेकिन,यात्रा शुरू होने से पहले राजद ने एक ऐसी मांग रखी है,जिससे भीषण ठंड में राजनीति गरमा सकती है.राजद ने मुख्यमंत्री से यात्रा स्थगित करने का अनुरोध कर दिया है.यात्रा पूर्व से प्रस्तावित था.कल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी जारी हुआ था.आज सुबह तक राजद चुप्पी साधे रही लेकिन मुख्यमंत्री जब वाल्मीकि नगर पहुंच गये तो तेजस्वी यादव की पार्टी ने ठंड का वास्ता देते हुए मुख्यमंत्री से यात्रा स्थगित करने को कहा है.ऐसा भी नहीं है कि ठंड आज अचानक बढ़ गयी है?

राजद के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अतिशय ठंढ है. स्कूल वग़ैरह बंद कर दिए गए हैं.अस्पतालों में ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित लोगों की आमद बढ़ गई है. ऐसे मौसम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. यात्रा की शुरुआत चंपारण से हुई है. जहां ठंड राजधानी के इलाक़े से ज़्यादा होती है.यात्रा तो कहने के लिए तो मुख्यमंत्री की है. लेकिन यात्रा में मुख्यमंत्री जी के साथ सैकड़ों लोग जुड़े होंगे. उसमें कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं जिनकी बीमारी ठंड में बढ़ जाती है. ऐसे लोगों का ठंड में खुले में निकलना बहुत जोखिम का काम है.अतः एक वरिय सहयोगी के नाते सार्वजनिक हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत रूप से इस यात्रा को स्थगित करने का मैं अनुरोध करता हूँ.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.