सेराज अनवर

PATNA:बिहार के हज यात्रियों की रवानगी कोलकाता के रास्ते 17 जून से शुरू होगी.उससे पहले कल रविवार की शाम हज भवन में सामूहिक दुआ का आयोजन किया गया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुआइया इजलास में शिरकत कर पटना और आसपास के आज़मीन ए हज को रवाना करेंगे.बिहार हज कमिटी की तरफ से हज यात्रियों की परवाज़ पर दुआ के आयोजन की परम्परा रही है.इस इजलास में पहली फलाइट से हज पर जाने वाले यात्री भी शामिल होंगे.

पहले क़ाफला में 300 आज़मीन

इस बार बिहार से 1909 हज यात्री कोलकाता एयरपोर्ट से मुबारक यात्रा पर जा रहे हैं.पहले काफ़ला में 300 आज़मीन पटना,आरा,बक्सर,नालन्दा,सारण और वैशाली शामिल हैं.उन्हें दुआ में शामिल होने के लिए हज भवन बुलाया गया है.दुआ में वज़ीर व आला नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे.हज पर जाने वाले आज़मीन से दुआ लेने वह हर साल हज भवन आते रहे हैं.हज यात्रा को लेकर उनकी गहरी रुचि रही है.दुआ के लिए हज भवन में तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है.मुख्यमंत्री के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान भी दुआ में मौजूद रहेंगे.हज कमिटी के चेयरमैन अब्दुल हक़ ने समय मंथन को बताया कि दो ढाई हज़ार लोग दुआ में शामिल रहेंगे.कोविड के कारण दो साल हज कार्यक्रम स्थगित रहा.इस बार लोगों में हज यात्रा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. हज भवन में कई दिनों से चहल-पहल बनी हुई है.

कोलकाता में ख़ुद कमान सम्भालेंगे चेयरमैन

बिहार के आज़मीन ए हज का सफर कोलकाता एयरपोर्ट से 17 जून से शुरू हो कर 23 जून को समाप्त होगा. यात्रा को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए बिहार हज कमिटी मुस्तैद है.यात्रियों की टीकाकरण का काम चल रहा है.यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन से कोलकाता पहुंचने के लिए बिहार सरकार के सहयोग से ट्रेन की दो बोगी बुक करायी गयी है.चेयरमैन अब्दुल हक़ ने बताया कि बिहार के हज यात्रियों को कोलकाता हज भवन में ठहराने की व्यवस्था है.पश्चिम बंगाल हज कमिटी के चेयरमैन और राज्यसभा के सदस्य नदीमुल हक़ ने 2019 में बेहतरीन व्यवस्था की थी,इस साल भी बेहतर व्यवस्था की उम्मीद है.अब्दुल हक़ कहते हैं कि बिहार के हाजियों की देखरेख और सुविधा प्रदान करने केलिये वह ख़ुद भी कोलकाता में मौजूद रहेंगे.उन्होंने उम्मीद दिलायी है कि हज यात्रियों की किसी क़िस्म की दिक़्क़त न हो यह कोशिश रहेगी हमारी.मालूम हो कि अब्दुल हक़ ने बिहार हज कमिटी की कमान पिछले महीने ही सम्भाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.