मंथन डेस्क

SITAMADHI:प्रथम चरण के मतदान की संध्या सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से लोकसभा के प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर जदयू के बिहार प्रदेश महासचिव सह सीतामढ़ी लोकसभा प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान ने राजद से पूछा कि लालू जी सामाजिक न्याय के पुरोधा बनते हैं तो अतिपिछड़ा को कितना टिकट दिया?मुसलमान को कितना उम्मीदवार बनाया.कहां गया उनका सेकुलरिज़्म?मेजर ने कहा कि अगर देश भर में कोई सच्चा सेकुलर लीडर है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.नीतीश कुमार सेकुलरिज़म का ढोंग नहीं करते बल्कि धर्मनिरपेक्षता को आत्मसात करते हैं.

मेजर ने बताया की बिहार में जाति गणना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है और वह हमेशा हर जाति,हर धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसका जीता जागता उदाहरण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ हर वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं.वहीं उन्होंने कहा कि जो आरजेडी अति पिछड़ावर्ग का सीर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करती है, उन्होंने इस इलेक्शन में 23 सीटों में मात्र दो सीटें अति पिछड़ा को देकर किस तरीके से सम्मान दिया है यह किसी से छुपा नहीं है.आरजेडी का अतिपिछड़ा प्रेम सीर्फ एक दिखावा है और कुछ नहीं.

उन्होंने कहा कि आरजेडी ने अतिपिछड़ा को सीर्फ दो सीटें देकर राजनीतिक संहार करने का काम किया है, जिसका खामियाजा इस लोकसभा चुनाव में आरजेडी को भुगतना पड़ेगा.वहीं माय समीकरण की बात करने वाले तेजस्वी यादव ने मुस्लिम को वोट के लिए तो अपनी जागीर समझते हैं वहीं जब राजनीति में भागीदारी की बात आती है तो सीर्फ दो सीटें देकर मुस्लिम समुदाय का अपमान करते हैं.असल में पूरे भारत में नीतीश कुमार ही मात्र एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके दिल में मुस्लिम तथा अतिपिछड़ा बसते हैं.

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में सीतामढ़ी लोकसभा प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा,जदयू प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, , सुरसंड विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल, बाजपट्टी विधानसभा प्रभारी रामेश्वर सहनी,बथनाहा विधानसभा प्रभारी विद्यानंद सिंह, सीतामढ़ी विधानसभा प्रभारी इरफान दिलकश , जदयू जिला मुख्यालय प्रभारी विजय कुमार पटेल ,प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सजी अहमद ,जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर पासवान आदि थे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.