मंथन डेस्क

PATNA:जदयू के मीडिया पैनलिस्ट तहसीन नदीम ने कहा है कि लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करने के लिए प्रथम चरण के मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग ज़रूर करें.आपका वोट आपकी आवाज़ है.आपका वोट देश को सही दिशा दे सकता है.वोट विकास के लिए होना चाहिए और न्याय के साथ विकास का झंडाबरदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.वोट अमन और ख़ुशहाली के लिए दें.बिहार में अमन और ख़ुशहाली किसके दम से है यह बताने की ज़रूरत नहीं है.2005 के पहले बिहार में खौफ़ का मंजर था.भय से लोग शाम में घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे.नीतीश कुमार ने सबसे पहले खौफ़ की राजनीति का ख़ात्मा ही नहीं किया,विकास का रोडमैप भी बनाया जिसमें बिना-भेदभाव के लोग तरक़्क़ी के रास्ते पर चल सकें.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास का मॉडल पेश किया और सभी समुदाय का समग्र विकास किया.इसी वजह से लोगों ने हमारे मुख्यमंत्री को विकास पुरुष के ख़िताब से नवाज़ा.देश-दुनिया में बिहार का डंका बज रहा है.अन्य राज्यों में नीतीश मॉडल लागू किया जा रहा है और बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री की मिसाल दी जाती है.


तहसीन नदीम ने कहा है कि अपने मताधिकार का उपयोग करते समय बिहार की ख़ुशहाली,विकास,सद्भाव का ज़रूर ख़्याल रखें और देखें कि किसके हक़ में वोट करने से इन सब की गारंटी मुमकिन है.ऐसा न हो कि वोट दे कर पछताना पड़े,बिहार में फिर से जंगल राज की वापसी हो जाये.इंडी गठबंधन ने मुस्लिम समाज को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया है.इस समाज को भी सोचना होगा कि आपका भला कौन कर सकता है.वह जो आपकी हिस्सेदारी को हड़प लिया और अपनी दो बेटियों के बराबर मुसलमानों को टिकट दिया या वह जो आपको इंसाफ के साथ सम्मानजनक तौर से सत्ता और राजनीति में हिस्सेदार बना रहा है.वोट आपका अधिकार है और अपने अधिकार के लिए नीतीश कुमार को चुने,एनडीए के सहयोगी दलों को चुनें.केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को मज़बूत करें.

By admin

2 thoughts on “न्याय के साथ विकास के लिए करें वोट:तहसीन नदीम”
  1. You actually make it seem really easy with
    your presentation but I to find this topic to
    be actually something that I think I would by no means understand.

    It sort of feels too complicated and extremely broad for me.

    I’m taking a look forward on your next post, I will try to get the hold
    of it! Najlepsze escape roomy

Leave a Reply

Your email address will not be published.