कमला कान्त पाण्डेय/पटना

बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई चल रही है. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया, इसके बाद कुलपति के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. आज सुबह से ही कुलपति के सरकारी आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. इसके पहले स्पेशल विजिलेंस कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किया था. इसके बाद तलाशी ली जा रही है.

बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने 2/2021 केस दर्ज किया है. जिसमें मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद सिंह, इनके निजी सचिव सुबोध कुमार और एक फर्म पूर्व ग्राफिक्स एंड ऑफसेट प्रिंटर के मालिक ओम प्रकाश सिंह, जो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के फाइनेंशियल ऑफिसर हैं.

वहीं जितेंद्र कुमार रजिस्ट्रार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी एवं अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 व अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज करने के बाद विशेष निगरानी इकाई कुलपति के सरकारी कार्यालय, आवास की तलाशी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.