बिहारशरीफ/डॉ अरुण कुमार मयंक

बिहारशरीफ. संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर के भारत बंद के पक्ष में समर्थन जुटाने को लेकर भाकपा, माकपा व भाकपा (माले) ने आज बिहारशरीफ की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला तथा विभिन्न चौक- चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं की. रविवार को किसान नेता शिव कुमार यादव उर्फ सरदार जी के नेतृत्व में वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केन्द्र, भरावपर चौराहा, पोस्ट आफिस मोड़, पुलपर बाजार, कचहरी मोड़, भैंसासुर व हॉस्पीटल चौक समेत सभी बाजारों व विभिन्न गलियों में नुक्कड़ सभाएं, माइक प्रचार व जनसंपर्क किया।


इस दौरान किसान नेता शिव कुमार यादव ने कहा कि किसान देश की खेती, किसानी बचाने और उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों को बढ़ाने वाले आवश्यक वस्तु संशोधन कानून के खिलाफ दस महीने से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं, लेकिन मोदी सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. वक्ताओं ने नागरिकों से 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने में एकजुटता प्रदर्शित करने का आह्वान किया. इस दौरान भाकपा के मोहन प्रसाद, नरेश प्रसाद सिंह, विशुनदेव पासवान व अनिल कुमार, माकपा के जनार्दन प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद, भाकपा (माले) के पाल बिहारी लाल, सुनील कुमार, मकसूदन शर्मा तथा फारवर्ड ब्लॉक के नन्दकिशोर प्रसाद आदि शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.