मंथन डेस्क

GAYA:मिर्ज़ा गालिब कॉलेज गया में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में नामांकित नए छात्र- छात्राओं के साथ एक परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया. जिसका संचालन अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफसर डॉ. सरवत शमसी ने किया. इस अवसर पर विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर के विभागाध्यक्ष ने भी अपनी बात रखी, और छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि महाविद्यालय में आपकी उपस्थिति हर हाल में जरूरी है. ऐसा न होने पर किसी परिस्थिति में आप आगे परीक्षा में न बैठ पायेंगे. इस अवसर पर स्नातकोत्तर पॉलिटिकल साइंस की छात्रा सिमरन और भौतिकी के छात्र फैसल हुसैन ने भी अपनी बात रखी. सिमरन ने कहा कि मैं इसी कॉलेज की छात्रा रही हूं, और यहां के शिक्षकों से हमेशा एक उत्साह और ऊर्जा की प्राप्ति हुई है.इस कॉलेज का माहौल छात्राओं के लिए बिल्कुल ही उपयुक्त है. छात्र फैसल ने कहा कि हमें पढ़ाई बिना किसी दबाव के करनी चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.


इस सत्र में अपनी बात विस्तार से रखते हुए प्राचार्य डॉ शुजाअत अली खान ने कहा कि कॉलेज में सी बी एस सिस्टम लागू है. अपनी हाज़री और एक्टिविटी के बिना अब आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे. पूरी उपस्थिति नहीं होने पर किसी भी स्थिति में फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा. व्हाट्सएप पर यह सूचना आपको भेजी जाएगी कि आपने कितने क्लास किये हैं.100 में 30% मार्क्स कॉलेज आपकी एक्टिविटी और अटेंडेंस पर देगी. अटेंडेंस चार्ट पर टीचर के साथ छात्रों का भी हस्ताक्षर होगा.उन्होंने छात्रों से कहा कि हर माह आप अपना फीडबैक दे सकेंगे. जिससे पता चलेगा कि किस शिक्षक के द्वारा पढ़ाने में उदासीनता बरती जा रही है. उन्होंने घोषणा की कि हर सत्र में सबसे ज्यादा मार्क्स लाने वालों को कॉलेज की तरफ से कोई उपहार या राशि दी जाएगी.इस सत्र में काफी संख्या में छात्रछात्राओं के अलावा डॉ.आफताब आलम, डॉ. फजलुर्रहमान, डॉ. सरफराज अहमद खान, डॉ परवेज बहाव,डॉ.आफताब अहमद खान,डॉ. इबरार खान, डॉ. लाडले खान, सलमा ज़फ़र, डॉ. निशात फातमा, डॉ. मिन्हाज़ आलम और राग़िब हसन आदि भी मौजूद थे.

By admin

One thought on “स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के साथ मिर्जा गालिब कॉलेज में आयोजित हुआ परिचयात्मक सत्र”

Leave a Reply

Your email address will not be published.