मंथन डेस्क

CHAMPARAN:पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर बाजार स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स में जन सुराज संवाद सह कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे प्रखण्ड सहित अनुमंडल तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अरेराज के प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा कांत मिश्रा ने कहा कि बिहार आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार में पिछड़ा हुआ हैं। जबकि यहां के नेता अपने परिवार को आगे बढ़ाने व राज्य को लूटने में लगे हुए हैं। किसान नेता सह जन सुराज के मंडल अध्यक्ष राय सुंदरदेव शर्मा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के नेता जातिवाद करते हैं तो क्यों नहीं लालू प्रसाद यादव किसी गरीब को आगे बढ़ाते हैं। लालू प्रसाद क्यों अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हुए हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि लालू नीतीश ने बिहारियो को मजदूर बनाकर छोड़ दिया है। उन्होंने बिहार और गुजरात में तुलना करते हुए कहा कि बिहार से चालीस सांसद जीत कर जाते है जबकि गुजरात से महज 26, तो वहां हर शहर में कोई न कोई फैक्ट्री है जबकि बिहार के मजदूर अपने जीवनयापन के लिए दूसरे प्रदेशों में जाकर मजदूरी करते है। राज्य के नेताओ ने ही बिहार को बर्बाद कर रख दिया है। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, व पटना से आई सक्रिय सदस्य गीता पाण्डेय ने भी संबोधित करते हुए युवाओं से प्रशान्त किशोर के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण तिवारी ने की। मौके पर जयमंगल कुशवाहा, श्रुति गुप्ता, रवि पाण्डेय,आशुतोष तिवारी, नंदन पाण्डेय, विकास मिश्र, प्रेमप्रकाश सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By admin

One thought on “बिहार शिक्षा रोजगार व इलाज में आज भी पिछड़ा;कृष्णा कांत मिश्रा”
  1. Do you mind if I quote a couple of your posts as long as I provide credit and sources back to your weblog? My blog site is in the very same area of interest as yours and my users would certainly benefit from some of the information you present here. Please let me know if this ok with you. Regards!

Leave a Reply

Your email address will not be published.