GAYA:जनता दल यू के वरीय नेता एवं जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण के सदस्य जितेंद्र कुमार अधिवक्ता ने मंगलवार को परिसदन में भारत सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अंजुम वाला से मिलकर जिले में अनुसूचित जाति के समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और हर संभव करवाई करने को कहा।

श्री कुमार ने जिले के समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि जिले में 31 प्रतिशत अनुसूचित जाति की आबादी है,जिसे गंभीर होकर जिला प्रशासन को काम करने की जरूरत है। इस पर आयोग के सदस्य ने गंभीरतापूर्वक समस्याओं को सुनकर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय आयोग के सदस्य ने आयुक्त मगध प्रमंडल के कक्ष में कमिश्नर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.