मंथन डेस्क

PATNA:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार के मुस्लिम समुदाय भी गमगीन है.अशफ़ाक़ रहमान,सलीम परवेज़,डॉ.इज़हार अहमद,फ़ौज़िया राणा ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को एक बड़ा समाजवादी नेता बताते हुए दुःख का इज़हार किया है.

सौहार्दपूर्ण माहौल स्थापित करने के लिए उन्हें याद किया जायेगा:अशफाक़ रहमान

जनता दल राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक़ रहमान ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरे दुःख का इज़हार किया है.उन्होंने कहा कि देश ने एक अच्छा नेता खो दिया है. हिन्दू-मुस्लिम एकता और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में उन्होंने महती भूमिका निभाई थी.मुलायम सिंह यादव जी ने सभी समाज के लिए उत्कृष्ट काम किया.

देश ने एक बड़े समाजवादी नेता को खो दिया:सलीम परवेज़

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज़ ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरे सदमे का इज़हार किया है.उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि नेताजी देश के समाजवादी विचारधारा के प्रहरी थे.एक बड़े समाजवादी नेता को आज देश ने खो दिया है.इस विचारधारा को आगे बढ़ाना ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

एक बड़े क़द के नेता थे मुलायम सिंह यादव:इज़हार अहमद

पूर्व विधायक डॉ.इज़हार अहमद ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर कहा है कि यह काफ़ी दुःखद ख़बर है कि नेताजी अब हमारे बीच नहीं रहे.उनका राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा क़द था.उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है.सभी समुदाय में उनकी लोकप्रियता थी.सड़क से सदन तक उन्होंने दलितों,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों की आवाज़ उठायी.वह समाजवादी के साथ सच्चे सेक्युलर नेता थे.लोग उन्हें प्यार से नेताजी कहते थे.पहलवानी के साथ वह शेर ओ शायरी के भी शौक़ीन थे.अपने गांव सैफई में साल में एक दो कार्यक्रम कवि सम्मेलन और मुशायरा का ज़रूर कराते थे.शायरों-कवियों की हौसलाअफजाई भी करते.

तुम्ही सो गए दास्तां कहते कहते:मसीह उद्दीन

नवादा के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मसीह उद्दीन ने कहा है कि स्व.मुलायम सिंह यादव जी एक बहुआयामी शख़्सियत थे और नेताओं की उस खत्म हो चुकी पीढ़ी के आखिरी लोगों में से थे जो एक राजनीतिज्ञ के साथ-साथ ताउम्र एक आम इंसान की तरह सरल,सहज और ज़मीनी सच्चाइयों से रुबरू रहे.उन्हें ख़िराज ए अक़ीदत पेश करता हूं

समाजवादी खेमा वीरान हो गया:फौजिया राणा

बिहार की क़द्दावर कांग्रेस नेत्री फौजिया राणा ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरे सदमे का इज़हार किया है.उन्होंने कहा कि देश में मौजूद गिने चुने समाजवादी चेहरा में मुलायम सिंह यादव जी सबसे क़द्दावर नेता थे.उन्होंने समाजवाद को सींचने का काम किया.उनके निधन से समाजवादी खेमा वीरान हो गया.समाजवाद के परचम को बुलंद रखने की ज़िम्मेवारी अब उन तमाम लोगों पर है जो नेताजी से प्यार करते थे.सच्ची खिराज ए अक़ीदत यही होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.