मनीष

ARRAH:आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 25 से 30 जुलाई 2022 तक ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य- पावर@2047’ के तहत बिहार सहित देश भर में आयोजित ‘बिजली महोत्सव’ का समापन समारोह 30 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर ‘उज्जवल दिवस’ के रूप में मनाया गया। भोजपुर जिलान्तर्गत आरा शहर अंतर्गत मास्टिफ ग्रांड रिसोर्ट, आरा-पटना बाई पास रोड के प्रांगण में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 बिजली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम का उदघाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा वर्चूअल मोड के माध्यम से बिजली क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करने के साथ स्वच्छ ऊर्जा परियोजना, आधुनिकिकरण से जुड़ी पुनरुत्थान आधारित वितरण क्षेत्र योजना एवं नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल योजना देश को समर्पित किया। इसी दौरान आजादी के इन 75 वर्षो में विद्युत् के क्षेत्र में प्राप्त की गयी उपलब्धिया एवं नवी एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां एवं 2047 तक उक्त दोनों क्षेत्रों में किये जाने वाले कार्य का रोडमैप को दिखाने हेतु डाक्यूमेंट्री प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अवधेश नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता की बदौलत आज बिहार के हर गाँव मे 22 घंटे बिजली दी जा रही है। साथ ही सभी विद्युत कर्मियों को धन्यवाद दिया कि आपके कठिन परिश्रम की बदौलत आज बिहार के हर घर मे बिजली पहुँचा दी गई है। जिला पदाधिकारी, भोजपुर ने अपने संबोधन में सभी लोगो से अपील की लोग विद्युत के उपभोग करने के साथ समय से बिजली बिल का भुगतान करें।

गाँव की बिजली काटी जाती है तो उन्हें समझना चाहिए कि वहाँ के लोगो द्वारा बिजली बिल जमा नही किया जा रहा है। इस दौरान हरी नारायण पासवान, उप विकाश आयुक्त, अविनाश कुमार, विद्युत् अधीक्षण अभियंता, भोजपुर, विद्युत् कार्यपालक अभियंता आरा, रवि आर्यन एवं जगदीशपुर, सुजीत कुमार सिन्हा, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला सुचना विज्ञान पदाधिकारी, बी. वी. नागेश्वर राव, सी. ई. ओ., एन टी पी सी, मनोज अग्रवाल, महाप्रबंधक, एन टी पी सी, मृत्युंजय कुमार, माननीय अध्यक्ष, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, कौशल कुमार ठाकुर, कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी और बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

25 thoughts on “‘बिजली महोत्सव’ के समापन समारोह में अवधेश नारायण सिंह के बोले:गांव-गांव में 22 घंटे दी जा रही बिजली”
  1. All colonies that grew on YPD hygromycin plates were selected and maintained at -20 C in 96 wells plates containing 200 Ојl well of YPD broth. clomid for fertility In this case, you will have a period on days 27-30 of your cycle.

  2. priligy (dapoxetine) AR to ER ratio on baseline FES and FDHT PET imaging assessed per lesion and per patient by quantitative analysis using standardized uptake values SUV and or tumor tissue assessed by percentage of ER and AR expression

  3. Surprisingly, treatment with inflammatory cytokines, including interleukin 1ОІ IL 1ОІ, IL 6, and TNF О±, contributed to a markedly more severe OA phenotype compared with the matched control, as evaluated by Aggrecan expression Figure 2F can doxycycline make you tired

  4. RESULTS Alternatively treated patients n 192 had significantly less severe otoscopic findings and clinical symptom ratings at baseline than children treated in conventional centers n 193 how to order clomid on line in canada Sandoz Letrozole INN, trade name Sandoz Letrozole is an oral non steroidal aromatase inhibitor that has been introduced for the adjuvant treatment of hormonally responsive breast cancer Estrogens are produced by the conversion of androgens through the activity of the aromatase enzyme

  5. 08, again, implying no statistically significant difference between toremifene and tamoxifen time to progression 6 tamoxifen dosage There are helpful ways to prevent or minimize the development of an altitude headache or other symptoms of AMS, such as

  6. Outcomes demonstrated that cellular propagation occurred in both the 2D and 3D cell culture systems for both MCF 7 and MDA MB 231 cell lines Fig finasteride propecia Because of changing trends in adjuvant breast cancer treatment, the present study also assessed the effect of age on optic nerve head ONH parameters

Leave a Reply

Your email address will not be published.