मनीष
ARRAH:आज प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी स्वर्गीय राम चंद्र लाल की पुण्यतिथि का आयोजन डॉक्टर के एन सिन्हा के आवासीय क्लिनिक आनंद हॉस्पिटल पर किया गया। सबसे पहले पूजा अर्चना की गई एवं श्रद्धांजलि के पुष्प चढ़ाए गए। पुष्पांजलि के बाद कीर्तन भजन हुआ एवं उसके बाद फूड पैकेट्स का वितरण प्रसाद के रूप में उपस्थित सभी लोगों को दिया गया। प्रसाद के फूड पैकेट्स का वितरण बाद में रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर के पास दरिद्र नारायण गरीबों के बीच किया गया।

डॉक्टर के एन सिन्हा के पिता स्वर्गीय राम चंद्र लाल जी की जीवनी के बारे में वक्ताओं ने बताते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी के साथ एक प्रखर समाजसेवी एवं बिक्रमगंज तथा गच्छई गांव के राम चरित्र मानस सत्संग समिति के आजीवन अध्यक्ष रहे । इनहोने गरीब निशक्त असहाय लोगों के जीवन में खुशियां भरने के साथ ,अपने सामर्थ के अनुसार सबको सेवा किए एवं हर मौके पर सभी को सहायता करते रहे। हर मौके पर वह विशेष आयोजन करते एवं अपने मित्रों सहयोगीयों के बीच एक जिंदादिल इंसान के रूप में जाने जाते थे ।आज उनके बताए हुए उपदेश पर कई लोग और परिवार के सभी सदस्य चलते हैं। हर साल इस तरह का आयोजन आनंद अस्पताल आरा,, बिक्रमगंज एवं ग्राम गच्चाई में किया जाता है ,और गरीबों के बीच फूड पैकेट्स का वितरण किया जाता है।