मंथन डेस्क

PATNA:अब्दुल बाक़ी को जदयू प्रदेश कमेटी में सचिव बनाया गया है.59 सदस्यीय कमेटी में बाक़ी समेत 4 मुस्लिम शामिल हैं.
मालूम हो कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पूर्व में जारी प्रदेश पदाधिकारियों को यथावत रखते हुए 6 प्रदेश उपाध्यक्ष,24 महासचिव, 25 सचिव तथा चार प्रदेश प्रवक्ता को तत्काल प्रभाव से मनोनीत किया है.

अब्दुल बाक़ी काफी दिनों से जदयू की राजनीति से जुड़े हैं.जूझारू और सक्रीय कार्यकर्ता हैं.उनकी सियासी गलियारे में बड़ी पहचान है.सुन्नी अवकाफ़ कमेटी पटना जिला के अध्यक्ष हैं.बिहार राज्य सुन्नी वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इरशादुल्लाह के हैं बेहद क़रीबी.प्रदेश महासचिव मेजर इक़बाल हैदर खान के मित्र हैं.बाक़ी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव मनोनयन होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए अब्दुल बाक़ी ने कहा है कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को बड़ा दायित्व सौंपने का काम किया गया है.पार्टी ने जो ज़िम्मेवारी सौंपी है.उसका इमानदारी से निर्वाहन करेंगे.

One thought on “अब्दुल बाक़ी बने जदयू के प्रदेश सचिव,नीतीश सहित पार्टी नेताओं का किया शुक्रिया अदा”

Leave a Reply

Your email address will not be published.