बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद पूरी तरह गंभीर है। जिसमें आज प्रदेश के 24 सीटों में से 16 सीटों पर एक साथ राजद प्रत्याशी नामांकन करने जा रहे हैं। इसमें पटना सीट से आज उम्मीदवार बनाए गए कार्तिक कुमार ने भी अपना नामांकन किया है।

पटना/मुन्ना शर्मा

बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद पूरी तरह गंभीर है। जिसमें आज प्रदेश के 24 सीटों में से 16 सीटों पर एक साथ राजद प्रत्याशी नामांकन करने जा रहे हैं। इसमें पटना सीट से आज उम्मीदवार बनाए गए कार्तिक कुमार ने भी अपना नामांकन किया है।उनके नामांकन से पूर्व खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्तिक कुमार का समर्थन करने और पार्टी के हाथों को मजबूत करने की बात कही।


पटना के सेंट्रल मॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज पार्टी के 16 प्रत्याशी नामांकन करनेवाले हैं। इन्होंने ने बताया कि आज समय की कमी के कारण ज्यादा समय नहीं दे पा रहा हूं, लेकिन होली के बाद सभी के साथ एक बार फिर मिलूंगा।
पार्टी के लिए जो इमानदार हैं उनको सम्मान, लेकिन जो भी विरोध करेगा उसपर अनुशासनात्मक कारवाई होगी।तेजस्वी यादव ने पार्टी के बागी नेताओं को सीधे -सीधे चेतावनी दे डाली। इन्होंने ने कहा कि पार्टी के लिए जो लोग इमानदार रहेंगे, उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। लेकिन जो लोग पार्टी के खिलाफ काम करेंगे, उन्हें किसी हाल में माफ नहीं किया जाएगा और उन्हे सजा मिलेगी।


तेजस्वी ने कहा कि किसी को गुमराह होने की जरुरत नहीं है।सभी मजबूती के साथ राजद महागठबंधन के उम्मीदवार कार्तिक कुमार को चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाकर राजद और महागठबंधन को मजबूत करने का काम करें ,पटना के सभी साथियों के मोहब्बत और उनके द्वारा मजबूती के साथ खड़े रहने से मुझे पूरा यकीन है कि कार्तिक मास्टर साहब भारी बहुमत से जीतेंगे और विधान परिषद में मजबूती के साथ चुने हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों की बातों को रखने काम करेंगे। इन्होंने यह भी कहा कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था को डबल इंजन सरकार कमजोर करने में लगी है और उनके अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है, जबकि पूर्वर्ती राजद सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती प्रदान की।


इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पटना स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव प्रभारी श्री भोला यादव प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र, विधायक डॉ रामानंद यादव, रीतलाल यादव, श्रीमती रेखा पासवान अनिरुद्ध यादव, माले के विधायक संदीप सौरभ, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान ,पटना जिला अध्यक्ष देव मुनि यादव ,महानगर अध्यक्ष मोहम्मद महताब आलम ,प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, निराला यादव, गुलाम रब्बानी ,राजेश पाल ,विनोद यादव, देवकिशुन ठाकुर, लाडला खान ,शैलेश यादव, शंकर शर्मा, मोहम्मद अफरोज आलम ,श्याम सुंदर सिंह,भरत यादव ,जेम्स यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, राजेश यादव, संतोष यादव, दिलीप यादव, मुश्ताक आलम, प्रमोद सिन्हा, पटना के पंचायत के जनप्रतिनिधि , राजद के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे। 11:20 बजे राजद प्रत्याशी के तौर पर पटना के जिलाधिकारी के समक्ष कार्तिक कुमार ने 10 प्रस्तावक के साथ तीन सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया।

27 thoughts on “राजद के 16 प्रत्याशियों का चल रहा नामांकन,पटना में तेजस्वी बोले:कार्तिक मास्टर को हर कीमत पर जिताइये”
  1. It comes as a savior with the vast majority of men and women suffering from such illnesses at least once in their lifetime lasix without prescription The myomaker transcript lacking exon 2 results in a frameshift and multiple premature stop codons and therefore does not generate a functional protein

  2. Myelofibrosis, Cancer, CГЎncer, HГ©mopathie maligne, Malignant hemopathy, HemopatГ­a maligna, Lymphome, Lymphoma, Linfoma, Syndrome lymphoprolifГ©ratif, Lymphoproliferative syndrome, Linfoproliferativo sГ­ndrome, Tumeur maligne, Malignant tumor, Tumor maligno, CancГ©rologie, Cancerology, CancerologГ­a, ChimiothГ©rapie, Chemotherapy, Quimioterapia, Etude cohorte, Cohort study, Estudio cohorte, Facteur risque, Risk factor, Factor riesgo, Maladie de Hodgkin, Hodgkin disease, Hodgkin enfermedad, Second cancer, Segundo cГЎncer, Traitement, Treatment, and Tratamiento can i drink on doxycycline

  3. Leslie Young, Epipen shortage may drag into next year, Global News, 2 August 2018 propecia 5mg Counseling women with extremely low AMH concentrations can be difficult, because the predictive value for AMH concentrations is not absolute; its false- positive rate may have previously prohibited women from entering an IVF program 12

Leave a Reply

Your email address will not be published.