आरा/मनीष

भोजपुर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय, आरा के सभी पदाधिकारीगण एवं सभी न्यायालय कर्मी का कोरोना जांच एंटीजन कीट तथा स्वैब टेस्ट के माध्यम से किया गया इस शिविर में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं सभी न्यायालय कर्मी ने उपस्थित होकर अपना जांच कराया.जिसमें 03 न्यायिक पदाधिकारीगण एवं 10 न्यायालय कर्मी एंटीजन कीट में पॉजिटिव पाए गए.

निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने बताया कि यह कोरोना जांच व्यवहार न्यायालय, आरा के साथ-साथ पीरो एवं जगदीशपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के भी सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं सभी न्यायालय कर्मी का भी किया गया.आगे उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार एवं उच्च न्यायालय, पटना द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.यह कोरोना जांच सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं सभी न्यायालय कर्मी के सुरक्षा हेतु आवश्यक था सभी जांच रिपोर्ट माननीय निरीक्षी न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, पटना को भेजी जानी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.