आरा/मनीष

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई को आज इंडियन ऑयल कार्पोरेशन गिद्धा के 21वे स्थापना दिवस के अवसर पर सारी सुविधाओं से लैस एक एयर कंडीशन एंबुलेंस अनुदानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन गिद्धा बाटलिग प्लांट में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन कुशवाहा जिलाधिकारी भोजपुर सह इकाई प्रेसिडेंट भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने की।इंडियन आयल कारपोरेशन को स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए उनहोंने कहा कि सीएसआर के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का यह प्रयास बहुत ही सार्थक है।कोविड पैनाडेमिक में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भोजपुर जिला को न सिर्फ घर-घर एलपीजी की सुविधा उपलब्ध करायी. साथ ही साथ प्लांट के बाहर के लोगों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी किया।स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी वैक्सीन वैन तथा अन्य जो सपोर्ट हुआ वो बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ।

आज के कार्यक्रम में विभाष कुमार इग्ज़ेक्युटिव डायरेक्टर सह स्टेट हेड बिहार राज्य इंडियन ऑयल कारपोरेशन पटना ने जिलाधिकारी भोजपुर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस भारतीय रेडक्रास सोसाइटी को जनहित के लिए तथा गरीबों के लिए निशुल्क सेवा हेतु समर्पित किया। इस अवसर पर स्टेट हेड श्री विभाष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सह प्रेसिडेंट रोशन कुशवाहा जी के आग्रह पर विगत 8 माह से चल रहे लगातार प्रयास के उपरांत प्रमोद रंजन,डीजीएम ,एच आर–सी.एस.आर.पटना एवं राजेश कुमार,डी जी एम गिद्धा भोजपुर के सहयोग से यह काम सफल हो पाया।उन्होंने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के क्रिया कलापो की विस्तार से चर्चा की। राजेश कुमार डी जी एम ने प्लांट की गतिविधियों का प्रेजेन्टेशन किया तथा प्रेम रंजन डी जी एम एच आर- सी एस आर पटना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।डा विभा कुमारी सचिव रेड ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई इसके लिए सर्वप्रथम अपने प्रेसिडेंट सह जिलाधिकारी महोदय एवं iocl के समस्त अधिकारियों के प्रति ह्रदय से आभार और धन्यवाद ज्ञापित करती है।कोविड-19की महामारी सके समय मे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का यह योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण पूर्ण है,जिससे हम जनपद की सेवा में और भी सहयोग मिलेगा।रेडक्रॉस सोसायटी यह विश्वास दिलाती है कि, उनके द्वारा दिया गया यह एम्बुलेंस जनता की सेवा मे निस्वार्थ भाव से संचालित किया जाएगा।आज के कार्यक्रम मे रेड क्रास सोसायटी आरा से डा वी. एन. यादव,डा विभा कुमारी सचिव वाईस पैटर्न डा राजेश सिंह एवं श्री सरफराज अहमद एंव कार्यकारणी सदस्य डा जितेन्द्र शुक्ला जी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.