आरा/मनीष

अल-हफीज कॉलेज आरा के सभागार में वीर कुंवर सिंह अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ सीएस चौधरीने किया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज एक मानसिक खेल है,इस खेल को खेलने से प्रतिस्पर्धा आती है और सफल वही होता है जो सोच समझ कर जीवन में अच्छी चाले चलता है l शतरंज खेलने से बुढ़ापे में याददाश्त भी नहीं जाती है।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शतरंज जरूर खेलना चाहिए इससे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलती है
आगत अतिथियों का स्वागत आयोजक सचिव डॉक्टर मो सैफ उल्लाह फहीम उर्फ डॉ मो सैफ ने किया जबकि अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ इरशाद हुसैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मो रेहानआलम ने किया।


डॉ इरशाद हुसैन ने अपने संबोधन में कहा के अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं इन टीमों में अल हफ़ीज़ कॉलेज आरा, एचडी जैन कॉलेज आरा ,महाराजा कॉलेज आरा, महंत महादेवानंद महिला कॉलेज आरा, एसडी कॉलेज आरा ,जगजीवन कॉलेज आरा, एम भी कॉलेज बक्सर, एसपी जैन कॉलेज सासाराम, श्री शंकर कॉलेज सासाराम ,वीकेएसयू आरा, शामिल है।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है


विशिष्ट अतिथि शाहिद अलीम सचिव अल हफ़ीज़ कॉलेज आरा थे।उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा हर साल एक अंतर महाविद्यालय खेल अल हफ़ीज़ कॉलेज आरा को देने पर आभार व्यक्त किया।और आगे भी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेल कराने की बात कही ।उन्होंने कहा कि खेल से अनेकता में एकता आती है मुख्य निर्णायक ऑल बिहार शतरंज के सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव सह निर्णायक बीरेंद्र कुमार उपाध्याय अनुसार परिणाम इस प्रकार हैं

पुरुष वर्ग के परिणाम:निशांत राज सिंह ने ऐश्वर्य श्रीवास्तव को, अमन कुमार सिंह में पंकज कुमार को, अमित कुमार ने प्रशांत कुमार को ,अंकुश कुमार गुप्ता ने राधेश्याम सिंह को ,राहुल कृष्णा ने आशुतोष कुमार सिंह को ,आयुष कुमार शर्मा ने राहुल राज को, रितिक कुमार ने गौरव कुमार को, संदीप कुमार साह इरशाद को ,जबकि विशाल कुमार सिंह को मोहम्मद मुजम्मिल खान से वाकओवर मिला जबकि योगेश शर्मा को बाई मिला
महिला वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहा।निधि कुमारी ने साधना कुमारी , रुपाली कुमारी ने अदिति सिन्हा को, नीतू कुमारी ने साक्षी रानी , सरोजिनी कुमारी को बाई मिलाआयोजक सचिव डॉक्टर मो सैफ ने बताया कि कल का मैच अपराहन 9:00 बजे से अल हफ़ीज़ कॉलेज के सभागार मैं खेला जाएगा जबकि पुरस्कार वितरण 3:00 बजे संध्या होगा।आज के समारोह में पीटीआई अंजू कुमारी पीटीआई अनिल कुमार मो सईद , डॉ किरण कुमारी, सईद फरहत, ऋतु सिन्हा, डॉ ललिता ओझा, मजहरुल हक़, दिलीप कुमार, धनेश पांडेय , रंजन कुमार, अमरदीप कुमार, सलीम साह आदि उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published.