पटना/मंथन

जदयू के वरिष्ठ नेता सह बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिला सचिव मोहम्मद उमर द्वारा आंखों का मुफ्त जांच शिविर आयोजन मशीयत ए जिंदगी सोशल वेलफेयर के बैनर तले (ए एस जी आई हॉस्पिटल) व ऐम्स दिल्ली के विशेषज्ञों द्वारा तबारक अली मस्जिद के पास मोहर्रम पुर बाकरगंज में किया गया.जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार सैयद इम्तियाज करीम,वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इकराम, मोहम्मद शमशु एवं दाऊद साहब द्वारा किया गया.

जिसमें सम्मानित व्यक्ति शमीम अहमद, टुन्नू, डॉक्टर मोहम्मद बबलू, सिकंदर साहब, शाहिद साहब, मुस्तफा साहब, हैदर साहब, अफरोज, बिलाल साहब, मोहम्मद असगर, अवधेश यादव, नागा बाबा, महेश जी, सौरभ शामिल हुए.इस कार्य में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में सारी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं.चाहे वह बच्चे की पढ़ाई हो चाहे कुछ सामान खरीदना हो.बच्चों के लिए कार्टून सारी चीज आजकल मोबाइल से हो गई है जिसकी वजह से आंखों का प्रॉब्लम हो रहा है.इसको देखते हुए उन्होंने नेत्र शिविर का आयोजन करवाया.मोहम्मद उमर ने कहा कि नेत्र ही जीवन है.इस अच्छे कार्य के लिए वार्ड नंबर 39 में खुशी की लहर दिखाई दी और लोगों ने मोहम्मद उमर को अपनी दुआओं से नवाज़ा..

Leave a Reply

Your email address will not be published.