सिवान/दीपक

शनिवार को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर,विजयहाता सीवान के सभागार में वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी विकास वैभव (विशेष गृह सचिव बिहार सरकार ) ने “लेट्स इंस्पायर बिहार”के कार्यक्रम में उपस्थित शहर के करीब 500 प्रबुद्ध नागरिकों एवं छात्रों के बीच अपने विचारों को रखते हुए बिहार के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकाश वैभव ने कहा कि बिहार का एक गौरवशाली इतिहास रहा है पर कुछ कारणवश पिछले 30 सालों में हम सब पिछड़ते गए हैं।उस गौरव को पुनः पाने की जरूरत है और यह तभी संभव है जब हम खुद को बिहारी और बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास से प्रेरित करेंगे।उन्होंने कहा कि इसी मुहिम को लेकर मैं आप सबके आगे बढ़ रहा हूं,जिसमें हर ज़िले से हर वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर शिक्षा,उधमता,और समानता पर कार्य करना है।और बिहार के गौरव को पुनः स्थापित करना है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली से आए आलोक कुमार रंजन(निदेशक एंबीशन लॉ इंस्टीट्यूट)जी ने संगठन एवम् संयोजन पर बल दिया।सभी लोगों से वॉट्सएप, फ़ेसबुक एवं गुगल फार्म से जुड़ने का आह्वान किया।कार्यक्रम को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन कुमार,आलोक रंजन,डॉक्टर रजनीश वर्मा,शैलेन्द्र वर्मा,संजीव प्रकाश,डॉक्टर अन्नू बाबू, विद्यालय के प्राचार्य वानिकांत झा,विद्यालय के सचिव अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ला ने संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर रामेश्वर सिंह,डॉक्टर संजय सिंह,रूपेश कुमार सिंह,अविनाश कुमार सिंह,शैलेश कुमार,राजेन्द्र कुमार,अभिषेक कुमार सिंह,राजेन्द्र कुमार,प्रेम कुमार,अखिलेश कुमार श्रीवास्तव,सुनील कुमार सिंह,अजित ओझा, सुधा पांडेय, अर्चना सिंह, पारस सिंह,गुड्डू सिंह,आशीष भारद्वाज,उज्ज्वल कुमार,दीनबंधु जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संजीव प्रकाश ने तो धन्यवाद् ज्ञापन डॉक्टर अन्नू बाबू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.