सीवान/दीपक

छठ महापर्व पूरी आस्था के साथ मनाया जा रहा है.चार दिवसीय आयोजन का आज दूसरा दिन है.आज छठ पूजा में खरना का दिन है.छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना होता है.यह कार्तिक मास की पंचमी तिथि को नहाय खाय के बाद आता है.खरना खास होता है क्योंकि व्रती इसमें दिनभर व्रत रखकर रात में प्रसाद ग्रहण करते हैं.खरना को लोहंडा भी कहा जाता है.खरना में गुड़ और चावल की खीर ‘रसिया’ बनाकर भोग लगाया जाता है.छठ पर्व पर सूर्यदेव का पूजन कर उन्हें अर्घ्य दिया जाता है.

लीसा और विवेक लाल

बुधवार की शाम पहला अर्घ्य है.इसको लेकर छठ घाटों को दुरुस्त और साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.इस कार्य में समाज सेवी संस्थायें भी सहयोग कर रही हैं.आज शाम तक घाटों पर चल रहा कार्य पूर्ण हो जायेगा.इसमें वार्ड-2 की काउंसिलर लीसा लाल और उनके पति विवेक लाल भी पुलवाघाट में सफाई अभियान में जुटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.