सीवान/दीपक

नहाय-खाय के साथ कल से आस्था का महापर्व शुरू होने जा रहा है.सीवान जिले में छठ पूजा की तैयारी तेज़ी से चल रही है.घाटों का निरीक्षण कर ठीक सुगम बनाया जा रहा है,छठव्रतियों को सामग्री वितरण की जा रही है.

छठ सामग्री वितरण

सीवान जिला तैलिक साहू सभा की ओर से रविवार को छठव्रतियों को छठ सामग्री वितरण की गयी.इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष प्रतिमा देवी,संगठन अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद,उपाध्यक्ष सीताराम साह,विश्राम प्रसाद,ओम् प्रकाश,बबलू साहू,जयप्रकाश साहू,अधिवक्ता कुणाल आनंद,बाबू नंदन साहू,संजय साहू आदि मौजूद थे.

छठ घाटों की सफाई पर दिशा-निर्देश

उधर,नगर परिषद चेयरमैन के साथ भाजपा नेता धनंजय सिंह,राहुल तिवारी,कुणाल आनंद,बबलू गुप्ता आदि ने सामूहिक रूप से छठ घाटों का निरीक्षण किया.साथ ही साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश दिया.मौक़े पर मौजूद कनीय अभियंता सुमन ने बताया कि घाटों को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए सफाईकर्मी को निर्देश दिया गया है.पिलवा और सिंधिया घाट पर विशेष सफाई की आवश्यकता बतायी गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.