कमला कान्त पांडेय/पटना

अवैध बालू खनन के मामले में भोजपुर के निलबिंत आरक्षी अधीक्षक राकेश दुबे के ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई ने आज छापे मारे. उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस आर्थिक अपराध इकाई ने दर्ज किया था. इसी के आलोक में राकेश दुबे के चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

राकेश दुबे के ठिकानों में पटना के गांधी पार्क, श्रीकृष्णा पुरी स्थित आवासीय मकान नंबर 119, पटना के फ्लैट संख्या 204, सुदामा पैलेस जलालपुर, अभियंता नगर के अलावे झारखंड के सचिन रेजिडेंसी होटल, जसीडीह और उनके गांव जसीडीह के सिमरिया में भी छापेमारी की जा रही है, विशेष निगरानी न्यायालय ने निलंबित आरक्षी अधीक्षक राकेश दुबे के ठिकानों की जांच के लिए कल बुधवार को ही सर्च वारंट जारी किया था.

दरअसल, भोजपुर के आरक्षी अधीक्षक रहने के दौरान ही राकेश दुबे पर आरोप लगा था कि उन्होंने बालू के अवैध खनन में करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था. साथ ही बालू माफियाओं से सांठगांठ और संरक्षण देने के आरोप में भी उनपर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल उक्त ठिकानों पर छापामारी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.