बेगूसराय/कौनैन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा 10 जुलाई को व्यवहार न्यायालय सहित जिले के सभी अनुमंडल न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन की जाएगी.राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन के लिए 13 पीठों का गठन किया गया है.इसमें से 10 पीठ व्यवहार न्यायालय बेगूसराय एवं एक-एक पीठ अनुमंडल न्यायालय मंझौल बखरी बलिया और तेघरा में बनाया गया है.इन पीठों से समझौता योग्य अपराधिक मामले दीवानी मामले बिजली विभाग संबंधित मामले बैंक के ऋण संबंधी मामले परिवार न्यायालय के मामले सहित सभी विभागों के मामले समझौता के आधार पर निष्पादित किए जाएंगे.राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठों में पीठासीन पदाधिकारी होंगे.न्यायिक पदाधिकारी राज किशोर राय, अरुण कुमार, हबीबुल्लाह ,पंकज मिश्रा ,ठाकुर अमन कुमार ,राजीव रंजन ,राजीव कुमार ,मुंशीलाल गौतम ,दीपक भटनागर ,संतोष कुमार ,रामचंद्र प्रसाद, धीरज कुमार मिश्रा ,और सितेश कुमार.राष्ट्रीय लोक अदालत सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगी.लोक अदालत की पूरी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय ने दी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.