बिहारशरीफ / डॉ अरुण कुमार मयंक


जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को एनडीए मंत्रिमंडल में इस्पात मंत्री बनाए जाने से नालन्दा में भारी हर्ष की लहर व्याप्त है. इसी क्रम में जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर की अगुवाई में जदयू कार्यकर्ताओं ने आज बिहारशरीफ स्थित जिला कार्यालय में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. काफी लंबे समय के बाद नालन्दा के लाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है.
जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने कहा कि आज बड़ी ही खुशी का दिन है. हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद और नालंदा के सुपुत्र रामचंद्र बाबू आज केंद्रीय इस्पात मंत्री बनाए गए हैं. नालंदा ही नहीं, पूरे बिहार और देश भर के जदयू कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. जदयू नेताओं- कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया.
इस मौके पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिद्दीक़ी, विजय कुमार सिंह, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, रंजीत कुमार, विनोद कुमार, सीताराम सिंह रजनीश कुमार मुन्ना, जयंत शर्मा, मानिक चंद कुशवाहा, संजयकांत सिन्हा, रविकांत कुमार, अजय पटेल, बालमुकुंद यादव,सीताराम यादव, अरविंद कुमार, ब्रजराज चौहान, शैलेंद्र कुमार, विजय कुमार, जमील शाह, आफताब आलम, बबलू कुमार सुधीर कुमार, अनुज कुमार, बलवीर कुमार, रवि कुमार, गोपाल सिंह आदि जदयू के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.