शेरघाटी/मंथन डेस्क


रौशनगंज के रहने वाले 55 वर्ष डोमन सिंह को उसके बडे बेटे ने नशे की हालत में ढकेल दिया.जिससे उनका कूल्हा टूट गया. कुलहा टुट जाने के बाद उन्हें शेरघाटी के एक निजी क्लिनिक में ए पॉज़िटिव रक्त की जरूरत पड़ने पर शेरघाटी नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनय प्रसाद ने सामाजिक कार्यकर्ता आबीद इमाम को सुचना दी .फिर लोदी शहीद के रहने वाले युवा दानिश ईमाम से संपर्क किया गया दानिश ईमाम ने चौथी बार रक्तदान किया.आबीद ने बताया की रक्तदान करना आपके दिल की सेहत को सुधार सकता है और दिल की बिमारियों और स्ट्रॉक के खतरे को कम करता है .माना जाता है कि खुन में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के खतरे को बढा सकती है .नियमित रुप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है .जो दिल को सेहत के लिए अच्छा है .इसलिए कहा जाता है रक्तदान महादान है खुद भी करे जिससे आपके रक्त से किसी की जिंदगी बचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.