बिहारशरीफ/ डॉ अरुण कुमार मयंक


नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आगामी 7 जुलाई से 13 जुलाई तक स्थानीय सोहनकुआं में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया है. इस वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह करेंगे.
इसी क्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद, प्रोजेक्ट मैनेजर संजीत कुमार गुप्ता, वार्ड आयुक्त दिलीप कुमार व बबलू कुमार ने आज संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया.


इस अवसर पर श्री अकेला ने कहा कि कोरोना की पहली लहर हम लोगों ने देखा, दूसरी लहर में तो लाखो लोग मारे गए और तीसरी लहर आने वाली है. इसके बचाव के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है. उन्होंने व्यापारी, उद्यमी और जनता सभी से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की है.प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाने में राजेश ठाकुर, विनय झंकार, राजीव रंजन गुप्ता, मो नजीबुल हक, राजाराम साह, अनिल कुमार, रौशन गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि लोग थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.