मधुबनी/करीमुल्लाह

नेपाल में लगातार हो रही बारिश से जयनगर में कमला का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिसकी वजह से दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.मधुबनी जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश एवं सिमावर्ती नेपाल मे भारी वर्षा के कारण जयनगर कमला नदी के जलस्तर मे भारी वृद्धि को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.


नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर के आस पास छोटी नदियां जीवछ धार,भुतही बलान सहित कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से आस पास के ग्रामीण खौफ के साये में हैं और रात भर जागकर वस्तु स्तिथि समझने में लगे हैं.जयनगर से बासोपट्टी सड़क मार्ग पर भी खतरा मंडराने लगा है.साथ ही कमला नदी किनारे बसे गांव डोरबर, कुवांढ़, बेला, बेलही सहित कई गांव के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.


वही कमला नदी प्रमंडल की टीम 24 घंटे नदी के जलस्तर पर निगाह रखी हुई है.साथ ही कमजोर जगहों वाले सभी तटबंध को मजबूत किया जा रहा है.वही अनुमंडल प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम की तैनाती भी की है, ताकि किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटा जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published.