मधुबनी/करीमुल्लाह

मधुबनी जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गौड़ अंधरा गांव में गुरुवार देर रात सर्पदंश से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.बच्ची की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है.मिली जानकारी के अनुसार गौड़-अंधरा गांव निवासी अर्जुन ठाकुर की 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी अपने घर में माता और दो बहन के साथ सोई हुई थी.इसी दौरान रात के करीब एक बजे एक विषैले सर्प ने दंश मार दिया.सुबह चार बजे बच्ची ने अपने माता को पेट में दर्द होने की जानकारी दी.इसी बीच उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उस दौरान बच्ची की स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी.परिजनों ने आनन-फानन में अंधराठाढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई.

मालूम हो कि मृतिका के छोटे भाई की मौत भी बीते साल सर्प दंश से ही हो चुकी हैं.इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.मृतिका के माता का रो रो कर बुरा हाल है.ग्रामीण राजेश कुमार चौधरी, मनीष चौधरी, चंद्रर चौधरी सहित कई लोगों ने अस्पताल में पहुंच बच्ची के माता को ढांढस देते हुए कहा कि लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.पीड़ित परिवार के घर के बगल खेतों में बारिश के पानी जमा होने के कारण कई विषैले तत्वों का खतरा बना हुआ है.इसी बीच भगवान का अजब-गजब खेल है.बीते साल इसी प्रकार मृतिका के छोटे भाई को भी विषैले सर्प दंश से मौत हो गया है.ग्रामीणों के अनुसार मृतिका के परिवार बेहद गरीब है.पिता अर्जुन ठाकुर दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.दो साल में दो बच्चे की मौत होने से गांव का माहौल गमगीन हो गया है.पीड़ित परिवार पर दुखों का एक पहाड़ टूट गया है.इधर मौके पर पहुचीं रुद्रपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मधुबनी भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.