मंथन डेस्क

GAYA:जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजू बरनवाल की मौजूदगी में मानपुर सेक्टर गांधीनगर में सेक्टर अध्यक्ष सिद्धनाथ तिवारी व प्रभारी राजकुमार साह एवं बागेश्वरी सेक्टर में सेक्टर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद व प्रभारी अभिमन्यु बौद्ध के संयोजन से जदयू महानगर गया ने दोनों सेक्टरों में सैकड़ो कार्यकर्तागणों एवं प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी में ग्राम संसद व सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन किया.


उक्त कार्यक्रम के दौरान बरनवाल ने कहा कि ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है जिसमें सड़क, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, नीतीश कुमार जी न्याय के साथ विकास की अवधारणा निभा रहे हैं, सभी जाति-धर्म के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं बनाकर सभी समुदायों को एक सूत्र में बांधकर मुख्य विकास धारा में जोड़ने का काम किए हैं, राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और विकास कार्यों को रफ्तार देने का काम भी साथ-साथ करते रहे हैं, घर-घर बिजली पहुंचाने जैसे बड़े लक्ष्य को उन्होंने समय से पहले पूरा कर दिखाया है.उनके शासनकाल में बिहार में सौहार्द वातावरण और आपसी भाईचारा को बिहार में कायम रखें हैं.

श्री बरनवाल ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने वार्डों में जाकर नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जानकारी समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्तियों तक पहुंचाने का आग्रह किया ,उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा.इस गठबंधन की एकजुट के सूत्रधार नीतीश कुमार जी का प्रयास अब रंग लाने लगा है. नीतीश कुमार एकमात्र नेता हैं जिनकी स्वच्छ छवि है,बेदाग चेहरा है, विकास पुरुष व सुशासन के लिए देश व दुनिया में जाने जाते हैं.वह शुरू से वंशवाद व परिवारवाद के विरोधी रहे हैं.सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने लोकतंत्र को बचाने के लिए जिन उद्देश्यों से विपक्षी एकता की पहल की थी अब वह उद्देश्य सफल होते दिख रहा है.जदयू का एक-एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश कुमार जी को पीएम बनाने के लिए जी जान से संगठन की मजबूती में लगा हुआ है.

उक्त कार्यक्रम में लालजी बाबू,अर्जुन राम,नरेश कुमार दांगी, उपेंद्रनाथ वर्मा, राजीव नयन, दीपक कुमार नटराजन, अखिलेंद्र जी अधिवक्ता, ललन प्रजापति, अमर सिंह चंद्रवंशी, जूली मेहता, छोटू गुप्ता, सूर्य देव प्रसाद, नरेश चौधरी, किरण देवी, रामाश्रय प्रसाद शर्मा, विजय कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार वर्मा, निरंजन कुमार चंद्रवंशी, शत्रुघ्न प्रसाद, फैयाज हुसैन, सरिता देवी, राजू कुमार रजक, चांद तारा खातून, चिंता देवी, रूपा देवी, राजू कुमार बरनवाल, गौरी शंकर बरनवाल, वीरेंद्र पासवान, चमेली देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्तागणों व पदाधिकारीगणों की मौजूदगी रही.

By admin

One thought on “नीतीश कुमार एकमात्र नेता जिनकी स्वच्छ छवि और बेदाग चेहरा,सभी समुदाय को एक सूत्र में बांध किया विकास:राजू बरनवाल”

Leave a Reply

Your email address will not be published.