मंथन डेस्क

GAYA:मिर्जा गालिब कॉलेज गया के हिंदी प्राध्यापक डॉ.जियाउर रहमान जाफरी को वर्ष 2023 का अम्बेडकर साहित्य सम्मान नयी दिल्ली में प्रदान किया गया. एक कार्यक्रम में ये चर्चित सम्मान अम्बेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई तेज सिंह के हाथों दिया गया, जहां ऑल इंडिया मुस्लिम बैकवर्ड मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज गुलाम सरवर समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे .इस अवसर पर तेज सिंह ने कहा कि साहित्य का ज़्यादा हिस्सा हमेशा मार्क्सवाद या गांधीवाद से प्रभावित रहा है,पर ज़ियाउर रहमान जाफरी ऐसे गिने चुने साहित्यकारों में हैं, जिनके साहित्य में अंबेडकर की विचारधारा खुलकर सामने आई है.

इस संबंध में उन्होंने उनकी चर्चित कृति हिंदी ग़ज़ल में दलित चेतना का भी जिक्र किया.उल्लेखनीय है कि डॉ. जाफरी लगभग 9 पुस्तकों के लेखक हैं,और हिंदी उर्दू तथा मैथिली भाषा में अपने लेखन के लिए देश भर में जाने जाते हैं. उनकी कविताएं जहां पाठ्यक्रम में शामिल हैं,वहीं उनकी ग़ज़ल साहित्य पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में शोध कार्य भी हो रहा है. बताते चलें कि साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला यह सम्मान इसी वर्ष शुरू किया गया है, और पहला सम्मान डॉ जाफरी को प्रदान किया गया है.

By admin

2 thoughts on “दिल्ली में अम्बेडकर साहित्य सम्मान से नवाज़े गये मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया के जाफ़री”

Leave a Reply

Your email address will not be published.