मंथन डेस्क

PATNA:1 अगस्त से चालीस दिनों का कारवां लेकर निकलने से पहले जदयू के तेज़तर्रार युवा मुस्लिम नेता और जदयू के एमएलसी ख़ालिद अनवर ने बड़ा बयान दे दिया है.पार्टी मुख्यालय में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान, मंत्री लेशी सिंह, मंत्री सुनील सिंह, एमएलसी प्रो० गुलाम गौस के इलावा पार्टी के महासचिव मेजर इक़बाल हैदर खान, सचिव अब्दुल बाक़ी, सचिव नरेन्द्र पटेल की मौजूदगी में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेन्स ख़ालिद अनवर ने बीजेपी की तुलना रावण से कर दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास हिन्दू-मुस्लिम टीआरपी के इलावा है क्या?

उमेश कुशवाहा ने दी शुभकामना

डा० खालिद अनवर के नेतृत्व में निकलने वाले “कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा” पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश में जो स्थिति उत्पन्न है ऐसे में एकता और भाईचारा का ये कारवां समाज के लिए बहुत कारगर साबित होगा.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नफरत की सियासत को उखाड़ फेंकना देश के लिए सब से बड़ी चुनौती है इस दिशा में यह कारवां एक बड़ा क़दम है.उन्होंने इसके लिए डा० खालिद अनवर को शुभकामनाएं दीं.
“कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा” के संयोजक डॉ० खालिद अनवर ने कहा कि इस कारवां का उद्देश्य राज्य में सामाजिक सद्भाव, भाईचारा और मानवता को बढ़ावा देना है.1 अगस्त को बेतिया से शुरू होने वाला यह कारवां 6 सितंबर 2023 तक चलेगा और तीन चरणों में 26 जिलों से गुज़रेगा जिसके तेहत लगभग 100 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.

ख़ालिद अनवर ने क्या कहा?

ख़ालिद अनवर ने कारवां लेकर निकलने से पहले बीजेपी पर करारा प्रहार किया.उन्होंने कहा कि जिस तरह रावण के कई चेहरे थे उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के भी कई चेहरे हैं.रावण का चेहरा नज़र आता था,इनका चेहरा नज़र नहीं आता है.उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टीआरपी सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करो की है.हम इसको रोकने में कामयाब हुए और यकीनन कामयाब होंगे.नीतीश कुमार की तारीफ़ करते हुए जदयू एमएलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल सड़क,सेतु,भवन ही नहीं बनाये बल्कि इंसानों को भी बनाने का काम किया.नफ़रत को पाटने का काम किया और परे समाज को दिशा दी है.एक ऐसा समाज जहां भाईचारा हो,एक दूसरे का दर्द हो और कहीं कोई नफ़रत न हो.अहम बात यह है कि नीतीश कुमार द्वारा निर्मित इसी समाज ने आज पूरे देश को दिशा देने का काम किया है.

भारत में जो नफ़रत पालने की कोशिश कर रहे हैं,जो लोग मस्जिदों को खोद-खोद कर अपनी मनमर्ज़ी के भगवान पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं,जो लोग हमारी बेटियों का पर्दा उतार कर बेपर्दा करने की कोशिश कर रहे हैं,जो लोग यह कोशिश कर रहे हैं कि मन्दिर-मस्जिद पर माइक होगा यह नहीं होगा,जो लोग हमारे बर्तनों में आकर देख रहे हैं कि क्या खा रहे हैं,पार्कों में देख रहे हैं कि हमारी बेटियां -बेटे कैसे रह रहे हैं.इस तरह की नफ़रत एक बीमार विचारधारा को समाज पर थोपने की कोशिश हो रही है.मानसिक तौर से बीमार लोगों के ज़रिया संकीर्ण सोच लाने की कोशिश हो रही है.उसके ख़िलाफ़ नीतीश कुमार ने एक आवाज़ दी है और ख़ुशी की बात है कि बिहार के चौदह करोड़ लोगों की यही सोच है.इसी सोच को कैसे मज़बूत किया जाये,हमलोग कारवां लेकर निकले हैं.

कारवां का कार्यक्रम इस तरह है

पहला चरण 1 अगस्त से पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू होगा. पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली होते हुए 14 अगस्त को गोपालगंज पहुंचेगा.जबकि दूसरा चरण 16 अगस्त को किशनगंज से शुरू होगा. पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा और मधेपुरा होते हुए 22 अगस्त को सुपौल पहुंचेगा .जबकि तीसरा चरण 28 अगस्त को सीवान से शुरू होकर छपरा, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, मुंगेर और जमुई होते हुए 6 सितंबर को शेखपुरा में समापन होगा.समापन के बाद एक बड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर को होगा.जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं.डा० खालिद अनवर ने कहा कि कारवां का थीम है “अपनी तारीख बचाएं-नीतीश कुमार के साथ आएं”.न्याय के साथ विकास का नारा देने वाले, समाज के सभी वर्गों का सम्मान करने वाले, देश के अनमोल इतिहास और विरासत की रक्षा करने वाले हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए और उन्होंने देशहित में जो धर्मनिरपेक्षता के लिए आंदोलन चलाया है उसे स्थिर करने के लिए इस कारवां के माध्यम से बिहार के गावं-गावं तक मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी का संदेश पहुंचेगा और बीजेपी की काले कारनामों को उजागर किया जाएगा.डॉ खालिद अनवर ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के तमाम लोगों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस कारवां के लिए प्रोत्साहित किया और मेरा साथ दिया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.