मंथन डेस्क

PATNA:अंजुमन इस्लामिया हॉल के किराया को लेकर चल रहे विवाद पर कल बुधवार को बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान ने बैठक तलब की है.यह मीटिंग 3:30 बजे अशोक राजपथ स्थित अंजुमन इस्लामिया हॉल में ही आयोजित है.मालूम हो कि किराया वृद्धि को लेकर लम्बे अर्से से विवाद गहराया हुआ है.लोगों का कहना है कि बिहार राज्य सुन्नी वक़्फ बोर्ड द्वारा तय किराया काफी है और रूम भी बड़ा नहीं है.हालांकि,वक़्फ बोर्ड ने संशोधित कर कुछ किराया कम कर दिया है.लेकिन लोगों को वह भी क़ुबूल नहीं है.

आफ़ाक अहमद खान कर रहे रहनुमाई

इस मसला को लेकर रहनुमाई कर रहे सब्ज़ीबाग़ के मानिंद शख़्सियत कांग्रेस लीडर अधिवक्ता आफ़ाक अहमद खान ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट लिख कर कहा है कि काफी दिनों से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान से मुलाक़ात करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मंत्री जी का कार्यक्रम पटना से बाहर था और उनकी व्यस्तता काफी थी .इसलिए संपर्क न हो सका लेकिन आज जदयू नेता अक़ील अहमद खान द्वारा फोन पर बात की गई फिर मैंने भी मंत्री जी से बात किया और अंजुमन इस्लामिया हॉल के बढ़े हुए किराया को कम करने की गुज़ारीश की.जिसपर मंत्री जी ने कल दिनांक 28.9.2022 समय 03.30 बजे दिन में अंजुमन इस्लामिया हॉल में बैठक निर्धारित की है.ज़मा खान साहब खुद अंजुमन इस्लामिया हॉल में तशरीफ लायेंगे और किराया वृद्धि पर पुनः विचार करेंगे.सभी लोगों से अनुरोध है कि कल 03.30 बजे अंजुमन इस्लामिया हॉल में आकर बैठक में हिस्सा लें और अपने विचारो से मंत्री जी को अवगत करायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.