मंथन डेस्क

PATNA:ऑल मदरसा युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इमरान आलम आदर्श राजनीतिज्ञ और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉज़िटिव पाये जाने पर चिंता जतायी है.चिकित्सकों की सलाह पर मुख्यमंत्री अभी होम आइसोलेशन में हैं इसलिए नीतीश कुमार के कोरोना से जल्द स्वस्थ होने के लिए उन्होंने दुआ की और तमाम बिहारवासियों से दुआ की अपील की है.

मौलाना इमरान ने उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगी ताकि बिहार में विकास की जो ब्यार है निरंतर चलती रहे.उन्होंने कहा कि सेहतमंद बिहार के लिए मुख्यमंत्री का सेहतमंद रहना ज़रूरी है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 17 वर्षों से बिहार की जनता की लगातार सेवा करते आ रहे हैं और उनके नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है और आगे भी बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश नीतीश कुमार की सोच और कार्यों से प्रेरणा लेता रहेगा,

मौलाना इमरान ने बिहार के सभी मदरसों के मौलवियों,उलेमा,शिक्षक से ख़ास गुज़ारिश की है कि अल्लाह से दुआ करें कि नीतीश कुमार कोरोना से मुक्त हो जायें.स्वस्थ रहें और राज्य की ख़ुशहाली को दिशा देते रहें.नीतीश कुमार जैसे मुख्यमंत्री की अभी बिहार और देश को सख़्त जरूरत है.मौलाना इमरान दुःखी हैं कि राज्य को चुस्त-दुरुस्त रखने वाले मुख्यमंत्री को कोरोना कैसे हो गया.उन्होंने नीतीश कुमार के साथ बिहार में रहने वाले अमन-चैन पसंद करने वाले सभी लोगों के लिए भी दुआ की.

उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें और कोरोना-वायरस प्रोटोकॉल का भी पालन करते रहें क्योंकि अभी तक करोना महामारी गई नहीं है इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि कोरोना महामारी से बचकर रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.