मंथन डेस्क

PATNA:शुरू से आख़िर तक इस मिशन की झलक देखकर आपको अंदाज़ा होगा के इसके पिछे कितनी मेहनत लगी है,सिर्फ वादा किया नही गया बल्कि उसे निभाया गया.कुछ भी मुश्किल नही अगर इरादा पक्का हो और वादा निभाने के इरादे से किया गया हो.कोसी शिक्षा मिशन के माध्यम से हज़ार से अधिक प्रवेश कन्फ़र्म कर दिए गए.कुछ भी मुश्किल नही अगर इरादा पक्का हो और वादा निभाने के इरादे से किया गया हो.बात रोज़माइन की हो रही है.बिहार की यह संस्था अब अंतरराष्ट्रीय आकार ले रही है.भारत और नेपाल की न.1 एजुकेशनल ट्रस्ट रोजमाइन में बुधवार को भारत और नेपाल के कई राज्यों के छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग सम्पन्न हुई.बच्चों को कैरियर संबंधित कई गाइडेंस देने के बाद जीरो ट्यूशन-फी पर कॉलेज प्रदान किये गए.चेयरमैन इस यात्रा में यूसुफ़ सलाउद्दीन का नाम लेना नहीं भूलते.कहते हैं -जिन्दगी के इस लंबे सफर में मुझे बड़ी मुश्किल से एक नेक और ईमानदार दोस्त मिले.

रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के हेड ऑफिस पटना में कोसी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग में यूसुफ सलाउद्दीन मौजूद थे. काउंसिलिंग के बाद लगभग 50 छात्र-छात्राओं को उनके मनपसंद कोर्सो के लिए कॉलेज प्रदान किये गए, इन कोर्सो पर लगने वाले ट्यूशन-फी की जिम्मेदारी सिमरी बख़्तियारपुर के विधायक यूसुफ सलाउद्दीन उठाएंगे.

जिन छात्र-छात्राओं ने स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उनको ट्रस्ट के द्वारा लगातार कॉल जा रहा है और टीम अगले स्टेप के लिए गाइड कर रही है.ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि फॉर्म सेलेक्ट होने के बाद बारी-बारी से सभी बच्चों को काउंसिलिंग के लिए कॉल जायेगा. उन्हें काउंसिलिंग सेंटर पटना अपने अभिभावक के साथ आना होगा.कृपया अपनी बारी का इंतज़ार करें ज्यादा जानकरी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8010786787 पर संपर्क करें.कोसी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से सहयोग की उम्मीद है.


ट्रस्ट ने ज़ोर देकर कहा है कि यह कोइ ऋण नही है और ना ही इसे वापस करना है!यह एक कोसी शिक्षा मिशन संकल्प है और सौ फ़ीसद स्कालरशिप प्रोग्राम है.कुछ बच्चे अभी भी ये नही समझ सके हैं कि उनको हॉस्टल की फीस 4000–5000 से 6000 तक लगेगी,
10th के बाद जो छात्र –छात्रा डिप्लोमा करना चाहते हैं उनको 4000 प्रत्येक महीने और जो 12th के बाद टेकनिकल और मैनेजमेंट या किसी भी नन मेडिकल,पारामेडिकल कोर्स में पढ़ना चाहते हैं उनको 5000 से 6000 का सिर्फ होस्टल खर्च उठाना पड़ेगा.किसी भी प्रकार का कोई कॉलेज फीस,रेजिस्ट्रेशन फीस,एडमिशन फीस,ट्यूशन फीस या फार्म का पैसा नही लग रहा है ना कभी भी लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.