कटिहार/मंथन डेस्क

शहर के प्रसिद्ध कॉलेज के.बी.झा कॉलेज में शिक्षक संघ के द्वारा महाविद्यालय परिवार के बीच होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. हरेंद्र कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को होली की रंगीन शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कुलपति और कुलसचिव सहित विश्वविद्यालय के सभी वरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी होली की रंगीन शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि कुलपति प्रो.राजनाथ यादव के नेतृत्व में यह विश्वविद्यालय अपनी बुलंदियों को प्राप्त करे।


इस समारोह में डॉ. कुमार गंगानंद सिंह और डॉ. दिलीप जागेश्वर ने अपने जोगीरा गीत से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मिलन समारोह में कॉलेज के नवनियुक्त शिक्षकों के साथ सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपार हर्ष के साथ एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया।


इस समारोह में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार यादव और सचिव डॉ. अमरनाथ पाठक ने भी सबको होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रो.विनय कुमार पांडे,प्रो. सतीश चंद्र मिश्रा, डॉ. जितेश कुमार,डॉ. कुलभूषण मौर्य, डॉ. विजय कुमार चौधरी, डॉ. हेमंत कुमार,डॉ. मतिनाथ मिश्रा,डॉ. मनोरमा कुमारी,डॉ पूनम मिश्रा,डॉ तमन्ना परवीन,श्रीधर ठाकुर,रमाशंकर पंडित,संजय,उत्तम,पवन,अजय,मुश्ताक, पंत आदि उपस्थित रहे।

3 thoughts on “केबीझा कॉलेज में होली मिलन समारोह,जोगीरा गीत से सब हुए मंत्रमुग्ध”

Leave a Reply

Your email address will not be published.