नीतीश जी ने बिहार में विकास की जो इबारत लिखी है उसकी नज़ीर नहीं मिलती है.यही वजह है कि पार्टी आज विकास पुरुष के जन्म दिन को विकास दिवस के रूप में मना रही है.

पटना/मंथन डेस्क

जदयू के प्रदेश महासचिव और क़द्दावर युवा मुस्लिम नेता मेजर इक़बाल हैदर खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्म दिन पर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की दुआ की है.उन्होंने कहा है कि नीतीश जी ने बिहार में विकास की जो इबारत लिखी है उसकी नज़ीर नहीं मिलती है.यही वजह है कि पार्टी आज विकास पुरुष के जन्म दिन को विकास दिवस के रूप में मना रही है.जदयू नेता का कहना है कि नीतीश कुमार के विकास माडल के देखा-देखी अन्य राज्य भी इस माडल को अपने यहां लागू कर रहे हैं.

बिहार में अमन चैन,ख़ुशहाली,सौहार्द,सुख-शांति की मिसाल नीतीश कुमार ने जो पेश की है बिहारवासियों ख़ास कर मुसलमानों के दिलों से मुख्यमंत्री की सेहत,सलामती के लिए दुआयें निकलती हैं कि इसी तरह वह विकास की गाथा लिखते रहें.

मेजर इक़बाल कहते हैं कि बिहार में अमन चैन,ख़ुशहाली,सौहार्द,सुख-शांति की मिसाल नीतीश कुमार ने जो पेश की है बिहारवासियों ख़ास कर मुसलमानों के दिलों से मुख्यमंत्री की सेहत,सलामती के लिए दुआयें निकलती हैं कि इसी तरह वह विकास की गाथा लिखते रहें.लोग तो अब यह भी चाहते हैं कि देश को सकारात्मक सोच के साथ दिशा देने के लिए नीतीश कुमार की नेतृत्व को स्वीकार करने का वक़्त आ गया है.जिस तरह उन्होंने भाजपा के साथ रह कर अल्पसंख्यकों के अधिकार और सुरक्षा के लिए काम किया वह एक अटल इरादा और मज़बूत नेतृत्व ही कर सकता है.

नीतीश जी ने जिस तरह हिजाब पर अपना स्टैंड रखा वह क़ाबिल ए मुबारकबाद है.उन्होंने स्पष्ट कहा है कि हिजाब से उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं है.बिहार में यह मुद्दा नहीं है.सबको अधिकार बराबर है.

देश के लोग हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से उब चुके हैं.विकास,रोज़गार,स्वास्थ्य,शिक्षा,सद्भावना,एकता से ही राज्य और देश आगे बढ़ता है.नीतीश कुमार में वह तमाम खूबियां मौजूद हैं.नीतीश जी ने जिस तरह हिजाब पर अपना स्टैंड रखा वह क़ाबिल ए मुबारकबाद है.उन्होंने स्पष्ट कहा है कि हिजाब से उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं है.बिहार में यह मुद्दा नहीं है.सबको अधिकार बराबर है.आज जदयू नेताओं,समर्थकों के लिए ख़ुशी का दिन है.हम सब लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वस्थ और सक्रिय रहने की दुआ करते हैं और कामना है कि उनके नेतृत्व में बिहार न्याय के साथ विकास पथ पर निरंतर बढ़ता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.