आरा/मनीष

टीबी मुक्त भारत “हेतु राष्ट्रीय याक्षमा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 20 25 तक यक्षमा उन्मूलन का लक्ष्य भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है। इस कार्यक्रम का नारा है ,टीबी हारेगा देश जीतेगा। इसी संदर्भ में ग्राम पंचायत सदस्यों यथा मुखिया, सरपंच ,प्रखंड प्रमुख तथा जिला पार्षद के सदस्यों की जानकारी हेतु एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया।” हम होंगे कामयाब” के नारा के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग भोजपुर के द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी , सिविल सर्जन डॉक्टर राम प्रीत सिंह, एसीएमओ डॉ के एन सिन्हा, राज्य प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ वीके मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के मेडिकल अफसर तथा सीडीओ पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा ने सामूहिक रूप से इस कार्य शाला का उद्घाटन किया उद्घाटन के समय सभी प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उदवंतनगर, बड़हरा , अगिआव भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल थे ।

डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा ने कार्यक्रम संचालन किया, स्वागत भाषण सिविल सर्जन रामप्रीत सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन एसीएमओ डॉ कें एन सिन्हा ने किया। सभी वक्ताओं ने टीबी के संबंधित व्यवहारिक जानकारी कार्यशाला में उपस्थित लोगों को दिया, विशेष रुप से राज्य प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ बी के मिश्रा ने टीबी से संबंधित पुरी जानकारी देते हुए बताया कि कभी भी अगर 15 दिन से ज्यादा दिन का खांसी हो, बुखार हो, शाम को पसीना आता हो, भूख नहीं लगती हो, वजन घट रहा है ,तो टीवी की शंका कर इसकी जांच जल्द से जल्द करानी चाहिए। ताकि समय पर टीबी का इलाज हो और स्थिति बेकाबू होने से बचे। टीबी की दवा नियमित रूप से रोज लेनी चाहिए क्योंकि अनियमित रूप से दवा लेने से बीमारी रेजिस्टेंट हो जाता है जिसका इलाज लंबे समय तक एवं मुश्किल से हो पाता है। डब्ल्यूएचओ के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ और हमारा देश टीबी उन्मूलन के लिए काफी खर्चा कर रहा है टीवी के रोगियों को दवा के साथ साथ ₹500 हर माह दिया जाता है तथा जो लोग रोगी को लाते हैं उन्हें भी प्रोत्साहन राशि मिलती सी एस डॉक्टर राम प्रीत सिंह ने टीवी के लिए उपलब्ध जिला में सारी सुविधाओं के बारे में बताया। मंच संचालन करते हुए डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा ने टीबी का व्यवहारिक ज्ञान था जांच की विधि के बारे में बताएं ।तथा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एसीएमओ डॉक्टर कें एन सिन्हा ने अपने इलाज के अनुभव को बताते हुए कहां की कभी-कभी टीबी के सारे जांचें नेगेटिव होने के बाद भी टिंकल ग्राउंड पर टीवी का इलाज किया जाता है एवं सफलता मिलती है। डॉ सिन्हा ने आये हुए तमाम लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किए क्योंकि दूर दराज से 3 प्रखंडों के सैकड़ों की संख्या में पंचायत प्रतिनिधि जिला परिषद प्रतिनिधि आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम के दौरान भाग लेने वाले कई लोगों ने अपना प्रश्न के द्वारा जानकारी लेने की कोशिश की सुदूर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा एवं टीवी से संबंधित सुविधा के लिए लोगों ने जिला स्वास्थ्य प्रशासन से अपनी समस्याएं बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.