आरा/मनीष

सरदार पटेल बस पड़ाव आरा के नजदीक क्रांति पार्क वाली गली में सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने के विरोध में स्थानीय मोहल्ले वासियों ने अंचलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया.इसके बाद अंचलाधिकारी का पुतला फूंका गया.मौके पर सभा भी हुई.वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं और इसमें अंचल अधिकारी सहयोग कर रहे हैं.विरोध करने पर स्थानीय वार्ड पार्षद को थाने में बंद कर दिया जा रहा है.पुलिस प्रशासन की भू माफियाओं के साथ सांठगांठ है.

संबंधित जमीन पर सामुदायिक भवन बनना है.नगर निगम की ओर से सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है जमीन की दोबारा मापी कराने के लिए जिलाधिकारी एसडीओ एवं अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है.इसके बावजूद अंचलाधिकारी जमीन की दोबारा मापी कराने को लेकर तैयार नहीं हो रहे हैं.वक्ताओं ने नवादा थाना प्रभारी की भूमिका पर भी सवाल उठाया.इस मौके पर माले नेता राजू यादव,क़यामुद्दीन अंसारी ,दिलराज प्रीतम,वार्ड पार्षद सुखदेव कुमार, महिला नेता शोभा मंडल ,राजू प्रसाद ,पूर्व वार्ड पार्षद सुधा अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.