सरकार के चहुंमुखी विकास वाला बजट के विपरीत यह चहुंमुखी विनास का बजट है.वह पूछते हैं कि आम आदमी के लिए इस बजट में क्या है?ऐसा लगता है कि बिना अर्थ शास्त्री और भारत की भौगोलिक स्तिथि जाने बिना टेबल पर बजट तैयार किया गया है.

पटना/मंथन डेस्क

जनता दल राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक़ रहमान एक अर्थशास्त्री भी हैं.सफल बिज़नेसमैन हैं.आम बजट पर उनका ध्यान केंद्रित था.लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट से आम आदमी जिस तरह निरास है,अशफाक़ रहमान भी बजट को फुस्स बता रहे हैं.उनका कहना है कि सरकार के चहुंमुखी विकास वाला बजट के विपरीत यह चहुंमुखी विनास का बजट है.वह पूछते हैं कि आम आदमी के लिए इस बजट में क्या है?ऐसा लगता है कि बिना अर्थ शास्त्री और भारत की भौगोलिक स्तिथि जाने बिना टेबल पर बजट तैयार किया गया है.

कोविड को लेकर दो-तीन सालों से देशभर के शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं.शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है.शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है.

अशफाक़ रहमान कहते हैं कि बजट से सिर्फ इतना समझ में आता हैं आप कमाई करें और सरकार को टैक्स भरें.सरकार को इससे मतलब नहीं कि जनता की आमदनी कैसे बढ़ेगी,इसकी चिंता आपको ख़ुद करना है.सरकार अपनी मर्ज़ी से चलेगी.उधोग धंधे,शिक्षा पर कोई फ़ोकस नहीं है बजट में.कोविड को लेकर दो-तीन सालों से देशभर के शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं.शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है.शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है.आर्थिक मार की वजह से हज़ारों स्कूल बंद हो गए हैं.शिक्षक बदहाली के शिकार हैं.शिक्षा से देश आगे बढ़ता है.बच्चों का मनोवैज्ञानिक विकास रुक गया है.अम्बानी के जीओ को चलाने के लिए ऑनलाइन क्लास के नाम पर बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा दिया गया है.

9.2 प्रतिशत विकास दर रखा गया है मगर बजट में कोई योजना नज़र नहीं आती है.यह खोखला बजट है और इससे चहुंमुखी विकास नहीं,चहुंमुखी विनास होगा.

इस बजट में आम आदमी को कहीं से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.बजट पूरी तरह से निराशाजनक है.इसका दूरगामी प्रभाव जल्द दिखेगा कि आम आदमी कैसे आर्थिक मार से मर रहा है.बजट जब अर्थशास्त्री को नज़रअंदाज़ कर बनाया जायेगा तो यही परिणाम आना है.9.2 प्रतिशत विकास दर रखा गया है मगर बजट में कोई योजना नज़र नहीं आती है.यह खोखला बजट है और इससे चहुंमुखी विकास नहीं,चहुंमुखी विनास होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.