आरा/मनीष

भोजपुर एसपी विनय कुमार ने पिछले दिनों अलग-अलग जगहों से चोरी और लूटे गए 45 मोबाइल बरामद करते हुए सोमवार को उनके मालिकों के हवाले कर दिया.आरा स्थित एसपी कार्यालय में एसपी विनय कुमार ने खुद बारी-बारी से सभी मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल सौंप दिया.जिससे सभी मोबाइल धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे.इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी विनय कुमार ने बताया कि आरा सहित पूरे जिले से चोरी और लूटे गए मोबाइल को बरामद करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जिसके द्वारा चोरी और लूटी गई मोबाइल को बरामद करने के बाद उसे उनके मालिकों को वापस दे दिया जा रहा है.एसपी ने बताया कि 5 महीनों से चल रहा ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

दूसरी ओर आरा के मुफस्सिल थाना इलाके के भकुरा गांव में पिछले 28 जनवरी को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार हत्यारे का नाम मुफस्सिल थाना के भकुरा गांव निवासी राहुल कुमार बताया जा रहा है जो रिश्ते में मृतका का भतीजा बताया जाता है.पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल को चोरी की आदत है जिसको लेकर वो पहले जेल भी जा चुका है.घटना के वक्त वो मृतका निर्मला देवी के घर भी चोरी करने पहुंचा था जिसे मृतका ने देख लिया.पुलिस के मुताबिक इसी बात को लेकर आरोपी और मृतका के बीच विवाद शुरू हो गया जिसके बाद राहुल ने मौके पर मौजूद एक ईंट से मृतका के सर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.