आरा/मनीष


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना तथा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा श्री ब्रजेश कुमार मालवीय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री रंजीत कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के तत्वधान में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बड़हरा प्रखंड के बरहरा पंचायत भवन में किया गया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से श्री राकेश कुमार राय, पैनल अधिवक्ता, श्री ऋषिकेश कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक, श्री आशुतोष कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक के साथ बड़हरा मुखिया श्रीमती अन्नपूर्णा देवी सरपंच श्री नवीन कुमार सिन्हा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

इस विधिक जागरूकता शिविर में आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को प्राधिकार से दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण न्यायाधिकरण के अधिनियम 2007 के बारे में भी बताया गया साथ ही आगामी 12 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी उपस्थित सभी ग्रामीणों को जानकारी दी गई एवं इससे संबंधित हैंडबिल का वितरण किया गया। यह जागरूकता शिविर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.