आरा/मनीष

आरा-बक्सर जिला के आमसारी गांव में जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों से मिलकर लौटने के क्रम में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरा शहर के चंदवा मोड़ पर एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सरकार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहां कि बिहार में गरीब लोग कुत्ता बिल्ली की तरह मारे जा रहे हैं.जहरीली शराब ने बक्सर जिला के 7 लोगों की जान ले ली फिर भी नीतीश कुमार शराबबंदी की ज़िद बनाए हुए हैं

शराबबंदी को नए तरीके से लागू करने की जरूरत है.आज तक नेता ,पदाधिकारी,पत्रकार और जज शराब पीते क्यों नहीं पकड़े गए .शराबबंदी कानून सिर्फ गरीबों पर लागू होती है.उन्होंने आगे कहा कि युवाओं पर जो दमन हो रहा है वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे .सरकार के खिलाफ कोर्ट जाएंगे सरकार युवा विरोधी है और हम इस सरकार के खिलाफ हैं आगे एमएलसी चुनाव को लेकर कहा कि यह धन पशुओं का चुनाव है इसमें सिर्फ माफिया किस्म के लोग ही चुनाव लड़ते हैं.प्रेस कॉन्फ्रेंस में अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ,आशुतोष सिंह ,बबन यादव ,बृजेश सिंह आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.