आरा/मनीष

भारतीय रेड क्रास सोसायटी एवं रोटी बैंक आरा के संयुक्त तत्वावधान में आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर छठिया तालाब के पास दलित टोले में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ निर्मल कुमार सिंह वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी ने की.इस अवसर पर डा विभा कुमारी सचिव एवं डा जितेन्द्र शुक्ला कार्यकारणी सदस्य तथा रोटी बैंक के सभी अधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

आरा रोटी बैंक एवं रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सर्व प्रथम उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की गई, पुनः आरा रोटी बैंक द्वारा संचालित पाठशाला में बच्चों के बैठने के तारपोलिन सीट,कापी, पेन्सिल, साबुन ,चाकलेट तथा भोजन वितरण किया गया.इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों के बीच कोरोना से बचाव के उपाय बताते हुए मास्क एवं साबुन दिया गया तथा जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है उन्हें प्रेरित किया गया.अपने भाषण में रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर निर्मल सिंह ने महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने पर जोड़ दिया वहीं सचिव विभा कुमारी ने बच्चों को साफ़-सफ़ाई एवं अच्छी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया.

आरा रोटी बैंक के अध्यक्ष कुमार रोहित ने बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने के बारे में बताया.डॉक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने पढाई के महत्व को बताते हुए इन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर बल दिया.आज के कार्यक्रम में जितेन्द्र शुक्ला,सतीश सिंह,रवि तिवारी,पप्पू तिवारी,निकेश पांडेय,रवि सहाय,कुमार मोहित,रजनीश आदि की सहभागिता सराहनीय रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published.