आरा/मनीष

नेशनल साइंटिफ़िक रिसर्च ऐंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट आरा द्वारा ग्यारहवें स्थापना दिवस आयोजित किया गया जिसमें कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए वस्त्र प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्रिजेन्द्र महाराज ने स्वागत गान प्रस्तुत किया व एनी बेसेंट ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया तथा लालू कुमार ने भजन प्रस्तुत कर सबको झूमा दिया.


दूसरी तरफ जिले की सुप्रसिद्ध कशीदा हस्त शिल्पी विभुति ने कई स्लिम बैग,पिलो कवर और कई अन्य सामग्रियों का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया.तो वहीं दूसरी ओर अनामिका कुमारी ने आर्टिफीसियल नेकलेस व इयरिंग बनाकर सबको आकर्षित किया .

ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम कुमार ने स्थापना दिवस पर सबको धन्यवाद दिया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये संस्था विगत कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण के निमित्त निशुल्क प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित करते रहे है और भविष्य में भी करता रहेगा. जिससे महिलायें विकास के मार्ग पर अपने हुनर को स्थापित कर स्वावलंबी बन सकें .दिप प्रज्वलित सुप्रसिद्ध रंगकर्मी शमसाद ने किया.दीप प्रज्वलित संजीव सिन्हा ,नेहा ,श्याम कुमार, सोनू जैन ,विभुति ,अनामिका, मनी बेसेंट ने संयुक्त रूप से किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.