नरहट(नवादा)/मंथन डेस्क

मोहम्मद गुड्डु मुखिया का रंग दिखने लगा है.स्पष्ट रूप से उन्होंने एलान कर दिया है कि उनकी पंचायत में रिश्वत लेना और देना दोनों बर्दाश्त नहीं की जाएगी.मंगलवार को आमसभा में मुखिया जी ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ शंखनाद कर दिया.गुड्डु ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए घूस मांगी जाती है तो मुझे ख़बर कीजिए.बिना घूस के काम कराने का वादा भी किया.जिसका वाहा मौजूद जनता ने ताली बजा कर स्वागत किया.उन्होंने कहा कि जो भी रिश्वत मांगे उसका नाम बतायें.रिश्वत देने की जरूरत नहीं है.हम खड़ा हो कर काम करायेंगे.नवनिर्वाचित मुखिया के ईमानदार तेवर देख कर लोग उत्साहित हैं.गुड्डु ने चुनाव में जो वादा किया था,उसे धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है.भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ज़ीरो टोलरेंस को गुड्डु सरज़मीन पर उतार रहे हैं.

मोहम्मद गुड्डु मुखिया सभा को सम्बोधित करते

गौरतलब है कि गुड्डु ने चुनाव में नरहट को मॉडल पंचायत बनाने का वादा किया था.आज उन्होंने जनता दरबार लगा कर इंदिरा आवास के तहत जरूरतमंद को मिले आवास के नाम का एलान किया.मालूम हो कि गुड्डु ने पंचायत चुनाव में दबंग आदित्य सिंह परिवार बहु प्रियंका सिंह को पराजित किया था.प्रियंका हिसुआ की विधायक नीतू सिंह की देवरानी हैं.नरहट पंचायत में गुड्डु ने आदित्य सिंह परिवार को ही पराजित नहीं किया सत्ताधारी दल जदयू के बड़े नेता मंज़ूर आलम को भी धूल चटा दिया.

जनता दरबार में इंदिरा आवास का एलान

इस पंचायत से जीत दर्ज करने वाले गुड्डु पहले मुस्लिम हैं.मगर उनकी पहचान एक सेक्युलर नेता के बतौर है.हिंदू-मुस्लिम दोनों में वह लोकप्रिय हैं.अपने वादे के मुताबिक़ गुड्डु ने डंके की चोट पर नरहट प्रखंड के प्रमुख पद पर किरण देवी और उपप्रमुख पद पर अर्जुन चौधरी को जीता कर नहले पर दहला खेल दिया.नरहट पंचायत समिति में चार मुस्लिम सदस्य के बावजूद गुड्डु ने धार्मिक कार्ड नहीं खेला.गुड्डु के फेंके इस पांसा से राजनीतिक पंडित भी भौंचक रह गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.