आरा/मनीष

भोजपुर जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर आशा देवी ने क़ब्ज़ा किया तो उपाध्यक्ष पद पर लाल बिहारी सिंह क़ाबिज़ हुए.अध्यक्ष आशा देवी को 17 तथा उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह को 16 मत मिले.वहीं अध्यक्ष पद पर आरती देवी 9 वोट लेकर दूसरे तथा वंदना राजवंशी 5 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही.वहीं उपाध्यक्ष पद पर फुलवंती देवी 12 वोट लेकर दूसरे तथा विमला सिंह 3 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही.

आरा शहर के नया समाहरणालय में सोमवार को जिला परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुआ.चुनाव के सभी विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई.उसके बाद चुनाव कराया गया.नवनिर्वाचित सदस्यों को ज़िलाधिकारी द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलायी गयी.जिला परिषद के चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी चौकस रहा.शहर के नगर निगम मोड़, पुराना फायर बिग्रेड ऑफिस तथा अंबेडकर चौक के पास बैरिकेडिंग लगाया गया था.जहां भारी संख्या में पुलिस के अफसर व जवान तैनात थे.जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर आशा देवी तथा उपाध्यक्ष पद पर लाल बिहारी सिंह के विजयी होने पर कई लोगों ने बधाइयां दी है.

One thought on “भोजपुर जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर आशा देवी की ताजपोशी, लाल बिहारी सिंह बने उपाध्यक्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published.